रात में युवती से मिलने पहुंचे हरियाणा के युवकों को गूगल मैप ने भटकाया, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
आगरा, 01 सितम्बर। हरियाणा के दो युवक यहां थाना जैतपुर क्षेत्र के एक गांव में महिला मित्र से मिलने आए और गूगल मैप की गलती से रास्ता भटक गए, यही नहीं यहां ग्रामीणों ने चोर समझ कर उनकी पिटाई लगा दी। पुलिस तक मामला पहुंचने पर पूरा खुलासा हुआ।
खबरों के मुताबिक सोनीपत, हरियाणा के जींद क्षेत्र के दो युवक शिकोहाबाद में पढ़ाई करते हैं। जैतपुर के एक गांव की युवती से उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। शनिवार की रात दोनों गूगल लोकेशन के आधार पर अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए कार से चले आए। महिला मित्र के घर का रास्ता गूगल मैप पर भटक गए। रात में आसपास के गांवों की सड़क से निकल रहे थे। उनकी कार की नंबर प्लेट पुती हुई थी। ग्रामीणों ने बदमाश समझ पकड़ लिया। कुछ भी स्पष्ट नहीं बताए जाने पर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो असल मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा का युवक अपने दोस्त के साथ कार से आगरा पहुंचा, उसने युवती से उसके घर का पता पूछा तो युवती ने गूगल लोकेशन भेज दी। जैतपुर पहुंचते-पहुंचते रात हो गई, रात के अंधेरे में कार से युवक गूगल लोकेशन की मदद से युवती के घर के लिए निकले लेकिन गूगल लोकेशन से दूसरे गांव में पहुंच गए। रात में कार सवार युवकों को देख ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने युवकों को चोर समझ लिया और पिटाई लगा दी।
पुलिस ने छानबीन करते हुए परिजनों से भी फोन पर बात की। अपराधिक रिकार्ड भी चेक किए। कोई भी अपराध दोनों युवकों के खिलाफ दर्ज नहीं है। सच्चाई के बाद परिवार या गांव के लोग कार्रवाई से पीछे हट गए। लिहाजा दोनों युवकों को छोड़ दिया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments