Agra news: खबरें आगरा की...
जनपदीय बुशु प्रतियोगिता में एम डी जैन और भूदेवी इंटर कॉलेज बने विजेता
आगरा, 09 सितम्बर। भूदेवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनपद स्तरीय बुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमडी जैन इंटर कॉलेज 17 और 19 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बना। भूदेवी इंटर इंटर कॉलेज उपविजेता बना। बालिका वर्ग में भूदेवी इंटर कॉलेज विजेता बना।
विजयी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है अमन, विनय ,रायदीप वर्मा ,यश शर्मा ,शिवम कुमार, सत्यमकुमार ,सभी एमडी जैन कुशशाह सिसोदिया ,निखिल सोनी ,कुणाल सिंह ,राहुल सिंह सभी भूदेवी इंटर कॉलेज। बालिका अनुष्का कुमारी और शानवी शर्मा भूदेवी इंटर कॉलेज रहे। विजेताओं को पूर्व मंडलीय क्रीड़ा सचिव वीरेंद्र वर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य देवव्रत शर्मा, जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल एवं रिपुदमन सिंह ने पुरस्कृत किया।
_______________________________________
राजा जनक, महारानी सुनयना का सम्मान
आगरा, 09 सितम्बर। राजा जनक एवं महारानी सुनयना के सम्मान में श्री राम काव्य संध्या का आयोजन ग्रीन हाउस आगरा पर मंगलवार को संपन्न हुआ।
जगमोहन गुप्ता, नीलम ने महाराजा जनक राजेश अग्रवाल और उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल का पगड़ी, मोती माला और सम्मान पट्टिका से सम्मान किया।
पूजा तोमर, सुशील सरित, डॉ रमेश आनंद, प्रोफेसर आन्शवना आदि ने भी भक्ति भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। बबिता पाठक, नीतू, विजय गोयल, राकेश शुक्ला, डॉक्टर असीम आनंद , संगीता अग्रवाल, विनीता बंसल, किशन प्रसाद ,हरीश भदोरिया आदि की उपस्थिति रही।
_______________________________________
उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन की जीत पर बधाई
आगरा, 09 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की जीत पर हार्दिक बधाई दी। नवीन जैन ने कहा, “सी. पी. राधाकृष्णन का लंबे समय का राजनीतिक, सामाजिक और संगठनात्मक अनुभव अब देश की संसद को और अधिक मजबूत करेगा। उनकी यह जीत लोकतांत्रिक मूल्यों की विजय है और आने वाले समय में यह संसद के लिए नई ऊर्जा, नई दिशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगी। राधाकृष्णन जी का संघर्षमय जीवन और जनता से गहरा जुड़ाव उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है।”
हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने भी बधाई देते हुए कहा, "यह देश के लोकतंत्र की मजबूत पहचान है। सीपी राधाकृष्णन का अनुभव और सेवा भाव नए उपराष्ट्रपति पद के लिए आदर्श है। हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।"
_______________________________________
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में आगरा को देश में तीसरा स्थान
आगरा, 09 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रिपोर्ट में शहर ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने अवार्ड प्राप्त करने के बाद खुशी जताते हुए इस उपलब्धि का श्रेय नगर निगम की टीम और जागरूक जनता को दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद आगरा ने 2025 में भी अपने प्रदर्शन को दोहराया है। देश में आगरा को तीसरा और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है। सूची में पहला और दूसरा स्थान मध्यप्रदेश के दो शहरों इंदाैर और जबलपुर को हासिल हुआ है। महापौर ने कहा कि उनका उद्देश्य आगरा को स्वच्छ हवा सहित अन्य मानकों में स्वच्छता की दृष्टि से देश का पहला शहर बनाना है।
इस श्रेणी में कानपुर को पांचवा स्थान, इलाहाबाद को सातवां, चंडीगढ़ आठवां, वाराणसी 11वां, गाजियाबाद 12वें और लखनऊ 15वें स्थान पर रहा है।
______________________________________
गुरुद्वारा माईथान और हाथीघाट का प्रस्ताव मंजूर
आगरा, 09 सितम्बर। वार्ड 96 की पार्षद आरती शर्मा ने दावा किया है कि उनके द्वारा लगाए गए दो प्रस्ताव नगर निगम सदन में सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिए गए।
उन्होंने माईथान स्थित प्राचीन गुरुद्वारा माईथान में कॉरिडोर और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव लगाया गया था। इस गुरुद्वारे में सिख धर्म के नवम पादशाही पूज्य गुरु गोबिंद सिंह जी अपने जीवनकाल में दो बार आ कर रुके थे।
इसके अलावा ताज महोत्सव के अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाली यमुना आरती के स्थल भैरो नाला के नजदीक होने के कारण से दिखने वाली गंदगी व दुर्गंध के कारण स्थानांतरण कर पुनः हाथीघाट पर किए जाने को लेकर सदन में प्रस्ताव रखा गया।
_______________________________________
हर दवा व्यापारी गलत नहीं, चंद लोगों ने किया बदनाम
आगरा, 09 सितम्बर। दवा व्यापारी हर सही काम के लिए शासन-प्रशासन के साथ हैं। कुछ लोगों के कारण इस व्यापार बदनाम हुआ। कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा कई व्यापारियों को डराया जाता था, कम्पनियां लेने नहीं दी जाती। सही काम करने वालों की कम्पनी को कैंसिल करा दिया जाता था। यह गम्भीर विषय है। आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसिएशन के शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित आगरा महानर कैमिस्ट एसोसिएशन के दवा जागरूकता सम्मेलन में यह बात मुख्य अतिथि उप्र रीटेल कैमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (आरसीडीए) के महामंत्री राजेन्द्र सेनी ने कही।
आरसीडीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कुछ व्यापारियों ने आगरा शहर के पूरा दवा व्यापार को बदनाम कर दिया है। जांच होने पर बाजार बंद करने के बजाय जांच में सहयोग किया जाएगा। मंचासीन अतिथियों में ज्वाइंट कमिश्नर प्रमोद कुमार, एएमसीए के चेयरमैन संजय चौरससिया थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी श्रीवास्तव, हिमांशु शर्मा, वेद प्रकाश अग्रवाल, चंद्र पाहुजा, मनोज कलवानी, पवन अग्रवाल, विमल स्वरूप, राजकुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, गिरीश अंकुर, शर्मा अग्रवाल, योगी, मनीष, सोनी ओबेरॉय, हिमांशु अग्रवाल, हरविंदर सिंह, पवन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दीपक सिंह उपस्थित रहे।
_______________________________________
91 रक्तदाताओं ने किया महादान
आगरा, 09 सितम्बर। स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार लाला जगत नारायण के बलिदान दिवस पर कमला नगर स्थित लोकहितम् ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 91 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया। पार्षद मुरारी लाल गोयल, एस.के. मिश्रा, पत्रकार बृज भूषण, विनोद कत्याल, जितेंद्र कुमार लांबा, मयंक खंडेलवाल, देवेंद्र भदौरिया, हरिओम गोयल, निखिल गर्ग, सुमन आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments