Agra news: खबरें आगरा की...

कक्षा 12 तक के विद्यालयों में चार को अवकाश
आगरा, 03 सितम्बर। लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशों के नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में चार सितम्बर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इससे पहले नर्सरी से ककड़ा आठ तक के विद्यालयों में गुरुवार को अवकाश रहने की जानकारी दी गई थी। 
संशोधित आदेश में कहा गया कि जनपद में संचालित नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त (बेसिक) समस्त मान्यता प्राप्त (माध्यमिक) उप्र बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व अन्य समस्त बोडों के विद्यालयों में 04 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है।
______________________________________
कूड़े में फिर मिला दवाओं का ढेर 
आगरा, 03 सितम्बर। शहर में नकली दवा माफियाओं पर चल रही एसटीएफ और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई के बीच एक बार फिर शहर में कूड़े के ढेर में दवाएं को जखीरा मिला है। कुछ लोगों ने ताजगंज क्षेत्र में भी कूड़े के ढेर में दवाएं फेंके जाने की जानकारी दी।
बुधवार को थाना सिकंदरा लेबर चौक पर एक कूड़े के ढेर में बड़ी मात्रा में दवाओं का ढेर मिला। इसमें सीरप से भरे कार्टून और पाउडर के दिब्बे शामिल थे। राहगीरों ने दवा फेंकने वालों को पकड़ लिया। विरोध के बाद दवा फेंकने वाले दवाओं को भरकर ले गए। इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि ड्रग विभाग को सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि ड्रग विभाग और एसटीएफ ने शहर में हाल ही में नकली दवा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद शहर के दवा बाजार में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 
______________________________________
गृहकर में छूट सितंबर अंत तक बढ़ी
आगरा, 03 सितम्बर। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गृहकर में छूट को सितंबर अंत तक बढ़ा दिया है। यह सीमा 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। अब इसे 30 सितंबर तक बढ़ाकर नागरिकों को राहत दी है।
नगर निगम एक अप्रैल से 31 मार्च 2026 तक के गृह कर बिल पर 31 अगस्त तक 10 प्रतिशत की छूट दे रहा था, इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।
अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार के अनुसार, 30 सितंबर के बाद न सिर्फ छूट समाप्त हो जाएगी, बल्कि वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। निगम द्वारा संपत्ति कुर्की, सीलिंग और सार्वजनिक नोटिस जैसे दंडात्मक उपायों को भी अपनाया जा सकता है।
______________________________________
फुटवियर पर जीएसटी को 5% करने का स्वागत 
आगरा, 03 सितम्बर। फ्रेटरनिटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर (एफ ए एफ एम) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली ने एक बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 2500 रुपए तक के फुटवियर पर जीएसटी को 5% करने का स्वागत करते हुए इसे बड़ी पहल बताया।
उन्होंने कहा कि यह आगरा की फुटवियर इंडस्ट्री के लिए एक बूस्टर है जो अपनी चमक खो रही थी। एफएएफएम और देश के अन्य संघों द्वारा सरकार से काफी पहले इसका अनुरोध किया था। फुटवियर उद्योग आगरा में सबसे अधिक रोजगार पैदा करता है। उम्मीद है कि इस राहत से फुटवियर उद्योग फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments