आगरा में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
आगरा, 22 सितम्बर। थाना डौकी पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पंद्रह अवैध हथियार व शस्त्र बनाने की सामग्री बरामद की।
खबरों के मुताबिक, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात डौकी क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में दबिश दी। वहां तीन आरोपी हथियार बनाने में व्यस्त थे। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन तीनों को दबोच लिया गया।
थाना प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि आरोपी स्थानीय स्तर पर हथियार सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ से बड़े नेटवर्क का पता चल सकता है। आरोपियों को कब्जे से नौ तमंचे .315 बोर, तीन रायफल .315 बोर, एक रायफल 12 बोर, हथियार बनाने के उपकरण, लोहे के पाइप, अन्य सामग्री, मोबाइल फोन और 8,000 रुपये नकद जब्त किए गए। सभी हथियार देशी हैं, जो आसानी से अवैध बाजार में बिक जाते। पुलिस का अनुमान है कि यह फैक्ट्री पिछले कई महीनों से सक्रिय थी और पंचायत चुनावों के दौरान हथियारों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार की जा रही थी। सभी अभियुक्त न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments