sports news: खबरें खेल जगत की....

ओजस क्लब गुड़गांव ने 3-0 जीती क्रिकेट श्रृंखला 
आगरा, 28 अगस्त। गुड़गांव के ओजस क्रिकेट क्लब एवं आर. बी. एस. इंटर कालेज क्रिकेट अकादमी के मध्य खेली जा रही तीन मैचों की मैत्री श्रृंखला का तीसरा मैच भी ओजस क्रिकेट क्लब ने दो विकेट से जीतकर श्रृंखला ३-० से जीत ली ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर. बी. एस. इंटर कॉलेज क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित ३५ ओवरों में ८ विकेट खोकर १४४ रन बनाए। प्रणव भारद्वाज ने शानदार नाबाद ५४ रन बनाये। कुशल वर्मा ने २३ व कृष कश्यप ने २१ रनों का योगदान दिया। ओजस क्लब की ओर से समर ने ३ व आयुष पांडेय ने २ विकेट लिये।
जवाब में खेलते हुए ओजस क्लब ने रोमांचक मुकाबले को २ विकेट से जीत लिया। प्रियांश पांडेय ने ६४ एवं संकेत ने नाबाद ३५ रन बनाये। आर. बी. एस. की ओर से प्रणव भारद्वाज एवं कृष कश्यप ने २-२ विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रणव भारद्वाज को दिया गया। मैच का उद्घाटन आगरा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रकाश कौशल ने किया। 
सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हर्ष लोहिया , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ संकेत एवं मैन ऑफ़ थे सीरीज का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर अनवर ख़ान, पीटर पॉल, बलदेव भटनागर एवं अतुल सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। सीरीज के दौरान अंडर १२ के मयंक, अनिरुद्ध एवं अथर्व को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए। नवीन गोस्वामी, हरेंद्र परमार, फ़ैसल रईस, देव पांडे, गुरदीप रावत, कपिल शर्मा उपस्थित थे।
________________________________________
सेंट फ्रांसिस स्कूल की चैंपियन टीम राष्ट्रीय खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी
आगरा, 28 अगस्त। सीबीएसई दिल्ली के तत्वावधान में मेरठ में सम्पन्न हुई मध्य सीबीएसई क्लस्टर 19 (नॉर्थ जोन-1) प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के अंडर/14 बालक वर्ग में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा के बच्चों ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। साथ ही पिनेकल पब्लिक स्कूल गांधीनगर, गुजरात में एक से पांच सितम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की।
स्कूल की टीम शारीरिक शिक्षक एवं कोच पवन सिंह ने बताया कि टीम 30 अगस्त को ट्रेन से गांधीनगर, गुजरात के लिए रवाना होगी। टीम के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रिंसी, प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर जेमा ,सिस्टर लियोनी, सिस्टर सहाय ,शारीरिक शिक्षिका नीतू सिंह, प्रतिमा सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।
________________________________________
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 
राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
आगरा, 28 अगस्त। हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एकलव्य सपोर्ट स्टेडियम में प्रभारी मंत्री एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 10 बजे से लखनऊ में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। 
खेल विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, इस वर्ष यह कार्यक्रम 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान, खेल और फिटनेस से जुड़ी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
________________________________________
टीसा ने जीता अंडर 19 बालिका वर्ग का खिताब
आगरा, 28 अगस्त। सीबीएसई कन्या बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दी एवेन्यू पब्लिक स्कूल , द्वितीय स्थान श्री राम सेंटिनल , तृतीय स्थान एपीजे स्कूल ने प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा , द्वितीय स्थान शिव नादर पब्लिक स्कूल , तृतीय स्थान मयूर पब्लिक स्कूल , आर ई एन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दी इंटरनेशनल स्कूल आगरा , द्वितीय स्थान कृष्णा पब्लिक स्कूल , तृतीय स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डीसीपी सैयद अली अब्बास एवं राहुल पालीवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments