sports news: खबरें खेल जगत की...
माध्यमिक विद्यालयों को मंडलीय राइफल शूटिंग में आगरा बना ओवरऑल चैंपियन
आगरा, 11 अगस्त। माध्यमिक विद्यालय मंडलीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मेजबान आगरा ने जीत ली। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में अंकों के आधार पर आगरा ओवरऑल विजेता, फिरोजाबाद ओवरऑल उप विजेता और मैनपुरी तीसरे स्थान पर रहा।
आगरा की ओर से बालक वर्ग में 17 वर्ष आयु में सुमित दिवाकर और 19 वर्ष आयु वर्ग में चिराग यादव ने स्वर्ण पदक जीता। बालिकाओं आगरा की मुस्कान ने 19 वर्ष आयु में छवि ने 17 वर्ष आयु में और आलिया ने 14 वर्ष आयु में स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आनंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र शर्मा और चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की वरिष्ठ अध्यापिका नूतन अग्रवाल और रेखा ने किया। पुरस्कार वितरण मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल एवं अलीगढ़ के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी ने किया। डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ वर्षा जैन, वीरेंद्र सिंह वर्मा, पंकज कश्यप, अशोक कुमार गुप्ता, सुमन यादव, हरि सिंह, के पी सिंह, संजय नेहरू मौजूद रहे। संचालन जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने किया।
_____________________________________
मंडलीय कराटे में आगरा बना विजेता
आगरा, 11 अगस्त। उमा पब्लिक इंटर कॉलेज बसईकला, ताजगंज के प्रांगण में 69वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा मंडल कराटे प्रतियागिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में आगरा मंडल का 9 स्वर्ण, एक रजत सहित कुल 10 पदक जीतकर ओवरऑल विजेता रहा।
मथुरा जनपद 5 स्वर्ण पदक और एक रजत जीतकर ओवर ऑल उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में आगरा 17 गोल्ड 3 सिल्वर ओवर ऑल विजेता रहा। जनपद मथुरा ने 9 गोल्ड 2 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल लेकर ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
संयोजक विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र अग्रवाल, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल एनके बिंदु, पंकज शर्मा, ललित पराशर, शमा ख़ान ने खिलाड़ियों की फाइट प्रारंभ कराई। पुरस्कार आगरा संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल अलीगढ़ संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी संयोजक प्रधानाचार्य राघवेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर देवजीत घोष, बीके सिंह, राम प्रकाश यादव, विष्णु, मनोज पाराशर, प्रशांत शुक्ला उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments