FSSAI अधिकारियों ने व्यापारियों को किया आगाह, मिलावट के खिलाफ जांच अभियान तेज होगा, सख्त कार्रवाई होगी

आगरा, 04 अगस्त। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अधिकारियों ने व्यापारियों को आगाह किया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए आगामी दिनों में जांच अभियान तेज किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अधिकारी खाद्य उत्पादों में मिलावट की बढ़ती शिकायतों पर अंकुश लगाने हेतु सोमवार को दरेसी नंबर एक के व्यापारियों और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। 
यमुना किनारे स्थित एक होटल में आयोजित इस बैठक में पारदर्शिता और सामूहिक सहयोग की भावना के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने मिलावट रोकने हेतु FSSAI के साथ समन्वय से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक की अध्यक्षता FSSAI के मुख्य ACF-II महेंद्र श्रीवास्तव एवं चीफ राजेश गुप्ता ने की। एफएसओ रविंद्र सिंह परमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश यादव, अमिता जिज्ञासु एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारी मांग में बढ़ोतरी के चलते कुट्टू के आटे एवं मसालों में मिलावट की शिकायतों की समीक्षा करना एवं खाद्य सुरक्षा बनाए रखने हेतु ठोस रणनीति तय करना था।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, किशोर बुधरानी, मेघराज दियालानी, सुनील जैन, दीपक शर्मा, निखिल मतलानी, अनुराग गोयल, राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, पवन रजवानी मौजूद रहे।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments