सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्देश के बाद अधिवक्ता अनिल वर्मा की मांग, जयपुर हाउस से भी हटाए जाएं आवारा कुत्ते
आगरा, 11 अगस्त। जयपुर हाउस रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और टैक्सेशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के निर्देश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर हाउस कॉलोनी में भी आवारा कुत्तों का बहुत आतंक है। ये आवारा कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं। कालोनी में सामान की डिलीवरी देने आने वालों को भी ये काट चुके हैं।
वर्मा ने कहा कि नगर निगम के आयुक्त अंकित खंडेलवाल और स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह को इसकी शिकायत भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आने के बाद उनकी शिकायत पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
खबरों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को तुरंत आवासीय क्षेत्रों से हटाकर अन्य जगहों या शेल्टर होम पर ले जाना होगा और इस कार्य में बाधा डालने वाली किसी भी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह महत्वपूर्ण आदेश कुत्तों के काटने और रेबीज से होने वाली मौतों की बढ़ती घटनाओं के बीच आया है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments