जीएल पब्लिक स्कूल और वैजयंती देवी कॉलेज ने जीते हॉकी के मुकाबले
आगरा, 30 अगस्त। खेल दिवस की उपलक्ष में आगरा हॉकी संघ के द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग में हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें जीएल पब्लिक स्कूल के बालकों ने सनफ्लावर शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल को 2-0 से और वैजयंती देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल को 1-0 से हराया।
मैचों का शुभारंभ क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने किया। आगरा हॉकी संघ के अध्यक्ष कमल चौधरी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव, डॉ जयशंकर यादव, उमेश अग्रवाल, मीनाक्षी घिल्डियाल, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी शरद शर्मा, मोहम्मद खलील, प्रशांत शुक्ला, रिंकू सिंह, मधु, आरती, पूजा और विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने किया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments