प्रिंसिपल ने कक्षा छह के छात्र को पीटा, नाक से खून आया, बेहोश हुआ बच्चा, बीएसए ने किया निलंबित
आगरा, 31 अगस्त। खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बाधनूं के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। उन पर कक्षा छह के छात्र को पीटने का आरोप है। खबरों के अनुसार प्रिंसिपल द्वारा की गई पिटाई से छात्र की नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया।
छात्र की मां प्रेमलता की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच आख्या पर बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़ ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया।
प्रेमलता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया कि उनका पुत्र संचित कुमार इस विद्यालय की कक्षा छह का छात्र है। विगत दिनों स्कूल में प्रिंसिपल सुशील कुमार सूर्यवंशी ने संचित की नाक में डंडा मार दिया, इससे उसकी नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया। इसकी शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने गाली गलौज कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में छात्रों से जाति विशेष के नारे भी लगवाए जाते हैं इसका भी कई बार विरोध किया जा चुका है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments