दिव्य और विकसित सृष्टि के लिए गर्भ संस्कार आवश्यक
आगरा, 17 अगस्त। श्री अरविंदो सोसायटी की शाखा द्वारा महर्षि श्री अरविंद जी के 153 वें जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम ग्रांड होटल में गर्भ संस्कार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुनीता गर्ग ने कहा कि दिव्य और विकसित सृष्टि के लिए गर्भ संस्कार बेहद आवश्यक है क्योंकि बदलते युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने मनुष्य की मानसिकता को चुनौती दी है।
डॉ. अनुराधा जैसवाल (हैदराबाद) मुख्य अतिथि रहीं। अरुण डंग मुख्य वक्ता रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ विशिष्ट अतिथि रहे। योगिता शर्मा ने संस्था परिचय दिया। डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. शैलबाला अग्रवाल और उमेश भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में सांस्कृतिक आयोजन के साथ अरविंद जी द्वारा आवाहन नवीन भारत को तथा उनकी कविताओं को चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मोहित कुमार, डॉ. आंश्वना सक्सेना और पूजा तोमर ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिए। विजय सिंह और डॉ. प्रवीण गर्ग को सम्मानित किया गया। संचालन करते हुए महर्षि अरविंद की कुछ कविताओं का पाठ सुशील सरित ने किया। नंदिनी चौधरी, साधना श्वेता और आरती ने नृत्य प्रस्तुत किये।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments