Agra news: खबरें आगरा की...
एडीए और युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने खोला जनसहायता केंद्र
आगरा, 17 अगस्त। आगरा विकास प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में अटलपुरम टाउनशिप भूखंड पंजीकरण हेतु जनसहायता केंद्र पुरानी सुरक्षा विहार कॉलोनी के सामने रोहता ग्वालियर रोड पर खोला गया।
प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुनमोझी ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने 1,515 करोड रुपये की अटलपुरम टाउनशिप की विशेषताओं के बारे में जनता को अवगत कराया।
विनय कामरा युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यह जनसहायता केंद्र अटलपुरम टाउनशिप में भूखंडों की पंजीकरण के लिए खोला गया है जिससे ककुआ, भानडई, बमरोली अहीर, खेरागढ़, रोहता, ग्वालियर रोड, सेवला, मधु नगर, सदर, एवं आस पास के अन्य लोगों को पंजीकरण कराने में सुविधा रहे। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया यह जन सहायता केंद्र 21 अगस्त तक आगरा विकास प्राधिकरण के सहयोग से सुचारू रहेगा, जिससे आसपास के लोगों को पंजीकरण में सुविधा रहेगी।
इस दौरान के. के. बंसल, आर.आर.पी सिंह, एस.डी. पालीवाल, सनी रामवानी, चंद्रकांत गुप्ता, डॉ राजीव भगोर, नरेंद्र मित्तल, रामकुमार मित्तल, विष्णु मित्तल, भानु अग्रवाल उपस्थित रहे।
_______________________________________
लीडर्स आगरा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
आगरा, 17 अगस्त। सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने रविवार को चर्च रोड स्थित हरिहर हेल्थ सेंटर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। बदलते मौसम में जुकाम, खांसी और बुखार के 54 मरीजों का डॉ अंकुर टंडन और उनकी टीम ने परीक्षण किया। प्रत्येक मरीज की शुगर की नि:शुल्क चेकिंग की, ताकि मरीजो को उनके भविष्य के संभावित खतरों से आगाह किया जा सके।
शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि स्वीटी चौहान ने किया। विशिष्ट अतिथि आयुषी गुप्ता, सोना वर्मा और मनीष अग्रवाल थे। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि संस्था के सदस्यो का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। शिविर में सुनील बग्गा, राहुल जैन, डॉ अशोक कुशवाहा, दीपू वर्मा, कैंप संयोजक रौबिन जैन, मनीष जैन और पैरा मेडिकल स्टॉफ रजत जैन, अमन, सचिन का भी सहयोग रहा।
_______________________________________
नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव में कन्हैया का भ्रमण
आगरा, 17 अगस्त। नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव में दूसरे दिन रविवार की सायं कन्हैया को नामनेर क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। उनके साथ घोड़े की बग्घी पर कुछ बाल स्वरूप कृष्ण भी विराजमान थे।
भ्रमण का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे डॉ राजेन्द्र बंसल ने किया। ब्रजेश पंडित, पंकज पंडित द्वारा द्वारा भी आरती उतारी गई। यात्रा का समापन मुख्य झांकी पर हुआ सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में राजेश अग्रवाल, रघु पंडित, दीप बघेल, मोंटी, अनूप वर्मा, बलबीर चंदेल, धर्मेंद्र चौधरी, सचिन राजपूत, रंजीत सिंह, पवन शर्मा शामिल रहे।
_______________________________________
अखिलेश्वर महादेव मंदिर में जन्माष्टमी उत्सवआगरा, 17 अगस्त। अखिलेश्वर महादेव मंदिर रोडवेज कॉलोनी लक्ष्मी नगर कॉलोनी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मध्यरात्रि के समय लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के तरुण बजरंगी, महंत मनीष गौतम, डॉ पवन गौतम, तुषार गर्ग, आशु अग्रवाल, कार्तिक, गौरी, मेघा, तोशिका आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
टीयर्स में भी मनाई गई जन्माष्टमी
आगरा, 17 अगस्त। मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान टीयर्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुंदर सजावट की गई। राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को मनमोहक रूप में अलंकृत किया गया। बाल सज्जा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजकर सबका मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों, मोरपंख, बांसुरी और आभूषणों से सजे बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। यह जानकारी टीयर्स की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने दी।
_______________________________________
भागवत कथा के लिए बल्केश्वर पार्क में भूमि पूजन
आगरा, 17 अगस्त। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की जिला इकाई के तत्वावधान में 22 से 28 अगस्त तक होने वाली भागवत कथा सप्ताह के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। कथा स्थल बल्केश्वर पार्क पर विशाल पंडित ने विधिविधान से पूजन कराया।
मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता इस पूजन में शामिल हुए। पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि कथा वाचक चिन्मयानंद बापू हर दिन शाम को 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवत कथा के विविध प्रसंगों का वर्णन करेंगे।
इस दौरान अर्चित पंड्या, विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, आशीष सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, तीरथ कुशवाह, कमलेश कुशवाह, पार्षद पूजा बंसल, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, राकेश गुप्ता, केएम सिंघल, विजय वर्मा, ममता सिंघल, गिर्राज बंसल, कुंदनिका शर्मा, रजनी गोयल, कुमकुम उपाध्याय, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_______________________________________
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री ने देखी क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी
आगरा, 17 अगस्त। सदर बाजार स्थित स्वतंत्रता-पूर्व वर्ष 1900 में स्थापित ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का रविवार को महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार ने दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी न केवल आगरा की ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान और संस्कृति से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। लाइब्रेरी के संचालन कर रहे छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुंबई के विधायक संजीव उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments