या तो तोड़ दें लाभचंद मार्केट या फिर रिसीवर बैठाएं, किरायेदार दुकानदारों की जिला प्रशासन से मांग

आगरा, 27 अगस्त। लाभचन्द मार्केट, राजामण्डी के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मार्केट पर रिसीवर बैठाने और उनकी किराए की दुकानों को अपने नियंत्रण में लेने की मांग की है। व्यापारियों ने बुधवार को प्रेस वार्ता में मार्केट के पूर्व पट्टाधारकों विनय चन्द जैन, श्रीचन्द जैन, आलोक जैन, प्रदीप जैन व सुदीप जैन आदि पर जालसाजी कर जिला प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगाया। 
व्यापारियों ने संजय प्लेस स्थित एक रेस्तरां में पत्रकारों से कहा कि कई वर्षों पूर्व सड़क की भूमि को पट्टाधारकों ने स्वयं के पास लीज होना बताया और इसी आधार पर जिला प्रशासन ने यहां की दुकानों को किराए पर आवंटित कर दिया। इस लीज के नाम पर पट्टाधारक प्रशासन को केवल 27 रुपये साल का किराया देते रहे और दूसरी ओर 65 से अधिक दुकानदारों से मोटा किराया वसूलते रहे। जबकि सरकारी अभिलेखों में यह जगह सड़क के रूप में दर्ज थी। 
प्रेस वार्ता में मौजूद दुकानदारों के अधिवक्ता कुलविंदर सिंह सोढी ने बताया कि हाल में पट्टाधारक स्वयं उच्च न्यायालय में लिख कर दे चुके हैं कि उनका इस जगह पर कोई नियंत्रण नहीं है। विगत अप्रैल माह में नगर निगम के आयुक्त भी इस पट्टे को खारिज कर चुके हैं। इन परिस्थितियों में या तो प्रशासन दुकानदारों को कहीं और समायोजित कर इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए या फिर रिसीवर नियुक्त कर पूरी मार्केट का नियंत्रण अपने हाथ में ले ले।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अवैध पट्टाधारकों द्वारा एक-डेढ़ हजार प्रति दुकान के किराए को एक लाख रुपये तक बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे परेशान सभी दुकानदार न्यायालय में किराए की राशि जमा करा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में अशोक, नरेन्द्र, प्रवीन, भूपेन्द्र, जगदीश, नितिन, अजय, गुड्डू, संजय, शिवेन्द्र आदि व्यापारी शामिल थे।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments