पीटर्स सुपरकिंग्स को हराकर फ़्रांसिस एवेंजर्स ने पाया तीसरा स्थान || सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज फुटबॉल

आगरा, 23 अगस्त। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए आयोजित अलपासो फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेले गए एकतरफा मैच में फ़्रांसिस एवेंजर्स ने पीटर्स सुपरकिंग्स को 5-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड पहले ही फाइनल में अपना स्थान बना चुके हैं । सेंट पीटर्स कॉलेज के मैदान पर इस मैच का पहला मध्यांतर स्टार्स के मध्य खेल गया। इसमे फ्रांसिस एवेंजर्स के एश्ले जॉन, आदित्य सिंह, रोहन वर्मा और उत्कर्ष ने 1-1 गोल किया। लीजेंड्स के बीच खेले गए दूसरे मध्यांतर में फ़्रांसिस एवेंजर्स के पुष्कर शुक्ला और पीटर्स सुपरकिंग्स के अक्षय मित्तल ने 1-1 गोल किया। इस मैच में लीजेंड्स वर्ग का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामानंद चौहान को और स्टार्स वर्ग का रोहन वर्मा को दिया गया।
इस अवसर पर फ़ादर डॉ. प्रशांत लवानिया, धीरेंद्र सिंह, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, सी.ए. अनमोल कोहली, दीपक अग्रवाल, हर्ष महाजन, उदय गोयल, कौशलेन्द्र सिंह, अमित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
निर्णायक की भूमिका अनिल राजन, परमजीत सिंह, मनोहर सिंह, सोनू वर्मा, उपदेश भदौरिया और शरद उपाध्याय ने निभाई।
टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को साँय चार बजे से सेंट पीटर्स के मैदान पर खेला जाएगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी होंगे।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments