अमेरिकी टैरिफ पर मोदी के रुख को समर्थन, सरकार त्वरित कार्रवाई करे
आगरा, 12 अगस्त। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी की जिला शाखा ने अमेरिकी टैरिफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े रुख का समर्थन किया है। उधर नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अमेरिका द्वारा भारतीय हस्तशिल्प निर्यात पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई की अपील की।
जीवनी मंडी साथी चैंबर भवन कार्यालय में हुई बैठक में अमेरिकी कदम को अनुचित, भेदभावपूर्ण और वैश्विक व्यापार नियमों के विपरीत बताया गया। कहा गया कि प्रधानमंत्री का दृढ़ नेतृत्व ही अमेरिकी को निष्पक्ष और समानता आधारित व्यापार संबंधों के लिए तैयार कर सकता है। सरकार से आग्रह किया गया कि अमेरिका के साथ उच्चस्तरीय कूटनीतिक वार्ता की जाए। उद्यमी एवं व्यापारी देश के व्यापारिक एवं औद्योगिक हितों की रक्षा के लिए हर संभव सहयोग देने के लिये तत्पर हैं। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, विवेक जैन, संजय अग्रवाल, सीतराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, राजीव तिवारी, अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता थे।
उधर, नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अमेरिका द्वारा भारतीय हस्तशिल्प निर्यात पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई की अपील की है। परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि यह निर्णय न केवल इस क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डालता है, बल्कि लाखों कारीगरों की आजीविका पर भी संकट खड़ा कर रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह निर्यातकों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने और भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए वित्तीय सहायता, प्रोत्साहन और राजनयिक प्रयासों को तेज करे। टैरिफ का लगा ये झटका अमेरिका को होने वाले निर्यात में 25–30 प्रतिशत की गिरावट ला सकता है, जिससे 400–450 मिलियन अमेरिकी डॉलर का संभावित राजस्व नुकसान हो सकता है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments