सिकंदरा क्षेत्र के चार गांवों के लोग सड़कों पर उतरे, पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका, महाराणा प्रताप के बोर्ड उखाड़े जाने पर आक्रोश

आगरा, 18 अगस्त। थाना सिकंदरा क्षेत्र के चार गांवों के लोग सोमवार की सुबह सड़क पर उतर आए। उन्होंने जाम लगाकर कर पुलिस-प्रशासन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। क्षत्रिय समाज से जुड़े ये ग्रामीण महाराणा प्रताप के चार बोर्ड उखाड़े जाने से नाराज थे। 
खबरों के अनुसार, रुनकता क्षेत्र के चार गांवों में तीन दिन पहले क्षत्रिय समाज के ग्रामीणों ने महाराणा प्रताप के बोर्ड लगाए थे। आज सोमवार की सुबह अकबरा गांव के बाहर लगा बोर्ड गायब था। थोड़ी देर में पता चला कि तीन और बोर्ड भी उखाड़ दिए गए हैं। यह खबर फैलते ही क्षत्रिय समाज के लोग इकट्ठा हो गए और सड़क पर आकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि ये बोर्ड पुलिस ने उखाड़े। 
पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी तेज कर दी। उनकी मांग थी कि इंस्पेक्टर नीरज शर्मा, रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें क्षत्रिय समाज का विरोधी भी बताया। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन गांवों में फोर्स तैनात कर दिया है।
__________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments