विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे बोले- नकली दवा माफियाओं पर सीएम योगी की सीधी नजर

आगरा, 30 अगस्त। विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने एक वक्तव्य में कहा है कि नकली और अवैध दवाइयां बेचने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर है। प्रदेश में कोई भी माफिया हो, किसी कीमत पर नहीं बचेगा।
गौरतलब है कि शहर में पिछले नौ दिनों से नकली और अवैध दवाइयों को लेकर ड्रग विभाग और एसटीएफ की छापेमार कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं और करोड़ों रुपये की दवाइयां भी जब्त की गई हैं।
विजय शिवहरे ने मांग की कि नकली दवाओं की जांच के साथ हॉस्पिटल में खुली हुई मेडिकल दुकानों की भी जांच होनी चाहिए। हॉस्पिटल के भर्ती मरीजों को नकली दवाई तो नहीं खिलाई जा रही हैं। शिवहरे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी का साफ निर्देश है कि जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाए। ऐसे दवा तस्कर किसी कीमत पर नहीं बचेंगे। शिवहरे ने कहा कि अवैध तरीके से खरीदी गई प्रॉपर्टी को भी कुर्क करने के लिए वह मांग करेंगे। 
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments