रिटेलर्स दुविधा में! किससे दवा खरीदें और किससे नहीं?

आगरा, 30 अगस्त। रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय से मिलकर गाइड लाइन जारी करने की मांग की।
सहायक आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में रिटेलर की स्थिति नाजुक मोड़ पर आ चुकी है। वह थोक बाजार से किस तरह से दवा का क्रय करे, यह उसके लिए मुश्किल कार्य है। ऐसी स्थिति में विभाग को दिशा निर्देश जारी करने चाहिए।
इस दौरान सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नवनीत ने रिटेल दवा विक्रेताओं के सामने आ रही मुश्किलों को समझा और सभी रिटेल दवा विक्रेताओं को बिल से खरीददारी करने की सलाह दी।  प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ आशीष ब्रह्मभट्ट, महामंत्री राजीव शर्मा, संस्थापक श्याम तिवारी, वीरू भाई और सतीश पाठक आदि मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments