करोड़ों के नकली दवा कारोबार में कूरियर कंपनी के संचालक सहित छह अन्य भी नामजद

आगरा, 25 अगस्त। एसटीएफ और औषधि विभाग द्वारा शहर में पिछले शुक्रवार से चल रही कार्रवाई में करोड़ों रुपये की नकली दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा किए जाने के बाद एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस प्राथमिकी में में कूरियर कंपनी के संचालक सहित छह को नामजद किया गया है। सभी इस अवैध कारोबार में शामिल थे।
मुकदमे में एमएस कार्गो कूरियर कंपनी का संचालक यूनिस और उसके साथी वारिस, विक्की, सुभाष कुमार, हिमांशु और फरहान को नामजद किया गया है। इन लोगों के माध्यम से ही आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाली नकली दवाओं को कोतवाली की बंसल मेडिकल और हे मां मेडिकल एजेंसी पर लाया जाता था। सहायक आयुक्त औषधि एवं खाद्य सुरक्षा की ओर से यह प्राथमिकी थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि एसटीएफ और औषधि विभाग ने विगत शुक्रवार को फ़ौवारा बाजार स्थित बंसल मेडिकल और हे मां मेडिको पर छापा मारा था। इसी दौरान टीम को 87 लाख रुपये की एंटी एलर्जिक दवाएं भी दवा बाजार में ऑटो रिक्शा में मिली थी जिन्हें बंसल मेडिकल पर उतारा जाना था। ऑटो चालक से जब कागजात मांगे तो उसने चार चालान दिखाए जिस पर एमएस लोजिस्टिक्स आगरा लिखा था। शेष कागजात वह नहीं दिखा सका।
अगले दिन शनिवार को जांच टीम ने पहले हे मां मेडिको के मोती कटरा गोदाम पर कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान संचालक हिमांशु अग्रवाल ने एक करोड़ रुपये देकर नकली दवा गोदाम से हटाने की पेशकश की। हिमांशु अग्रवाल को एक करोड़ रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ लिया गया। एसटीएफ ने 3.50 करोड़ की नकली दवाएं जब्त की। गोदाम और दुकानों में करोड़ों की दवाएं भरी हुई हैं।
___________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments