स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार के नाम पर फर्जीवाड़ा! शक होने पर डीएम से मांगी जानकारी तो हुआ खुलासा
आगरा, 22 अगस्त। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीया रानी सरोज गौरिहार के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने का खुलासा हुआ है। एक छात्रा ने खुद को गौरिहार की पोती बताकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट लेने की कोशिश की। प्रवेश से जुड़े शिक्षकों को शक होने पर जिलाधिकारी से मांगी गई जानकारी में यह फर्जीवाड़ा सामने आया।
खबरों के अनुसार, पूरा मामला मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद का है। इस बारे में प्राचार्य डॉ योगेश गोयल द्वारा जानकारी मांगे जाने पर आगरा जिला प्रशासन ने उन्हें लिखे जवाब में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी सरोज गौरिहार के आश्रित के रूप में बनाया गया पत्र फर्जी है और उस पर हस्ताक्षर भी फर्जी हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी सरोज गौरिहार का निधन हो चुका है, इस मामले में एसएसपी फिरोजाबाद को पत्र लिखने के साथ ही डीजीएमई कार्यालय में पत्र लिखकर सीट निरस्त करने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में प्रभु टॉकीज के निकट रहने वाली साखी की नीट यूजी में 7,58,778 ऑल इंडिया रैंक आई थी। नीट यूजी की काउंसिलिंग चल रही है, ऑनलाइन काउंसिलिंग में छात्रा ने एससी वर्ग के प्रमाण पत्र के साथ ही खुद को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी सरोज गौरिहार की पोती बताते हुए आश्रित होने का प्रमाण पत्र लगाया। इससे रैंक ज्यादा होने के बाद भी उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद की एमबीबीएस की सीट आवंटित कर दी गई। छात्रा प्रवेश लेने के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में पहुंची। प्रवेश समिति के सदस्य डॉ. गौरव सिंह को छात्रा का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र संदिग्ध लगा। उन्होंने प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल को इस बारे में बताया। प्राचार्य ने विगत 19 अगस्त को जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखकर छात्रा साखी के नाम पर जारी किए गए आश्रित प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए कहा। आगरा जिला प्रशासन ने जांच के बाद डॉ. योगेश गोयल को भेजे पत्र में इसे फर्जी बता दिया।
___________________________
Post a Comment
0 Comments