स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने थप्पड़ मारा, स्वागत कार्यक्रम के दौरान की घटना, पुलिस ने दो युवक पकड़े, समर्थकों ने पीटा
लखनऊ 06 अगस्त। एक चौंकाने वाली घटना में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली जिले में दो युवकों ने हमला कर दिया। मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मारा। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी हुई है। हमलावर ने कहा कि स्वामीप्रसाद लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित टिप्पणियां करने के कारण चर्चा में रहते हैं। बुधवार को जब वह रायबरेली पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने मोटल चौराहे पर उनका स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने शहर के के सारस चौराहे पर थप्पड़ मार दिया।स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा और उसको पुलिस को सौंप दिया।
खबरों के अनुसार, दो युवक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे। जैसे ही कार्यकर्ता उनका स्वागत करने लगे, इसी बीच भीड़ में पीछे से एक युवक आया और पूर्व मंत्री को माला पहनाते हुए पीछे से उनपर हमला कर दिया।
थाना मिल एरिया के प्रभारी अजय राय ने मीडिया से कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अपने नाम रोहित द्विवेदी व शिवम यादव बताए हैं। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments