मेट्रो का कार्य देख रही कंपनी के प्रबंधक का ड्राइवर ले उड़ा बीस लाख के जेवर-नकदी! पूछने पर दस तोले आभूषण रख गया गेट पर

आगरा, 23 अगस्त। थाना ताजगंज क्षेत्र की विभव ग्रांड सोसाइटी में रहने वाले लार्सन एंड टुब्रो (एल.एन.टी.) कंपनी के प्रबंधक के घर से उनके ड्राइवर ने ही बीस लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। अजब बात यह हुई कि चोरी की जानकारी होने पर प्रबंधक ने ड्राइवर को फोन किया तो वह दस तोले सोने के जेवर सोसाइटी के गेट के पास रख गया। प्रबंधक द्वारा मुकदमा लिखाए जाने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
खबरों के अनुसार, मूलरूप से मुजफ्फरनगर गांव देहचंद के निवासी प्रणव कुमार त्यागी यहां मेट्रो परियोजना का कार्य कर रही एलएनटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उनका संजीव शर्मा नामक कार ड्राइवर था। प्रणव त्यागी का कहना है कि विगत 16 अगस्त को संजीव शर्मा विभव ग्रांड सोसाइटी स्थित उनके घर आया और कपड़े धोने के बहाने घर के बाथरूम में चला गया। उसी दौरान बाथरूम से जुड़े कमरे से बैग में रखे 16 तोला सोने के जेवर व चार लाख रुपये नकद चोरी हो गए। पिछली 19 अगस्त को चेक करने पर बैग कमरे में नहीं मिला। उसी दिन ड्राइवर को फोन कर सख्ती से पूछताछ की तो 20 अगस्त की दोपहर वह बैग सोसाइटी के बाहर रखकर चला गया। बैग में नकदी और छह तोला सोने के जेवर नहीं मिले।
इसके बाद प्रणव कुमार त्यागी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments