महालक्ष्मी मंदिर से पार्वती घाट तक नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण स्वीकृत
आगरा, 09 अगस्त। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शनिवार को बताया कि बल्केश्वर मंदिर के निकट महालक्ष्मी मंदिर से पार्वती घाट तक यमुना नदी पर घाट का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है। इस घाट का निर्माण सी. एण्ड डी.एस. उ.प्र. जल निगम द्वारा करवाया जाएगा।
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि इस घाट के निर्माण के लिए शासन ने साढ़े नौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे मिट्टी का बन्धा, बैंच, औक्टोजोनल छत्तरी, घाट रिनोवेशन, टायलेट चेंजिंग रूम, सीढ़ी, प्लेटफार्म आदि का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य जुलाई 2026 में पूर्ण हो जायेगा। कैलाश पर भी घाट स्वीकृत हो चुका है तथा दयालबाग क्षेत्र में घाट प्रस्तावित है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments