Agra news: खबरें आगरा की.....

सिकंदरा में ग्रीन एन्क्लेव के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
आगरा, 18 अगस्त। आवास एवं विकास परिषद द्वारा संचालित सिकन्दरा योजना, सेक्टर-2 स्थित ग्रीन एन्क्लेव के समीप अवैध निर्माण को सोमवार को ध्वस्त करा दिया गया।
यह अतिक्रमण परिषदीय भूमि पर किया गया था। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी. एम. ख़ान का कहना है कि अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के आदेश पर निहाल सिंह पुत्र देवी राम द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य की परिषदीय भूमि पर कब्ज़ा करने के इरादे से की गई बाउंड्रीवाल एवं चबूतरे के अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की देखरेख में की गई। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी. एम. ख़ान, अभियंता मयंक कौशिक, अभियंता श्री सुनील, परिषद के अन्य कर्मचारी एवं प्रवर्तन दल टीम के सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
_______________________________________
डीईआई में शुरू हुई पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला
आगरा, 18 अगस्त। दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के कला संकाय, ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग में पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला सह प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हो गई। 
कर्मबीर सिंह रोहिल्ला के निर्देशन में चल रही कार्यशाला को दो सत्रों में विभाजित किया गया है। पहला सत्र एक व्यावहारिक व्याख्यान पर और दूसरा सत्र सीखने के खंड पर केंद्रित है। उद्घाटन सत्र में 150 छात्राओं ने व्याख्यान और द्वितीय सत्र में 46 छात्राओं कार्यशाला में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में ड्राइंग एंड पेंटिंग की विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी ठाकुर व कन्वीनर डॉ विजय कुमार और विभाग के अध्यापक गीतिका गुम्बर, मनीषा बनर्जी, नीति सिन्हा, डॉ कंचन कुमारी, डॉ नमिता त्यागी, डॉ सोनिका व डॉ लकी उपस्थित थे।
_______________________________________
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अजय त्रिवेदी गोवा में सम्मानित
आगरा, 18 अगस्त। गोवा में सम्पन्न हुई होम्योपैथिक रिसर्च समिट में ताजनगरी के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अजय त्रिवेदी को सम्मानित किया गया। इस दौरान क्रिकेट के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली तथा गोवा के सांसद राजेश वर्मा मौजूद रहे।
समिट में देशभर के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक होम्योपैथिक विशेषज्ञों एवं शोधकर्ताओं ने अपनी एविडेंस बेस्ड रिसर्च प्रस्तुत की। इसमें होम्योपैथी के प्रभावी उपचार, नए शोध, आधुनिक चिकित्सा पद्धति में होम्योपैथी की भूमिका, रोग-निवारण में इसकी वैज्ञानिक स्वीकार्यता और मरीजों पर सकारात्मक परिणामों पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. अजय त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि “होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति केवल वैकल्पिक चिकित्सा नहीं बल्कि वैज्ञानिक और प्रमाण-आधारित उपचार का सशक्त साधन है।”
_______________________________________
नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव का समापन
आगरा, 18 अगस्त। नामनेर में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव का समापन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक शिरोमणि ने किया। डॉ अंकुर बंसल, डॉ भूपेंद्र चौधरी डॉ अमोल शिरोमणी विशिष्ट अतिथि रहे।
समापन पर टेंट, बिजली, झांकी के निर्माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं राजेश अग्रवाल, दीप बघेल, रघु पण्डित, मोंटी, धर्मेंद्र चौधरी, बलबीर चंदेल, डॉ गुलशन कुमार, पवन शर्मा, सचिन राजपूत, वरुण सिंघल, समीर दास, जेठानंद, हनी जेठवानी को भी पुरस्कृत किया गया। मेला संयोजक ब्रजेश पंडित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
_______________________________________
जनकपुरी महोत्सव समिति ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा पत्र
आगरा, 18 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव समिति ने सोमवार को सायं पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात की और कमला नगर क्षेत्र में 16 से 21 सितंबर तक प्रस्तावित जनकपुरी महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर पत्र सौंपा।
बैठक में डीसीपी सिटी सोनम कुमार, जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, संरक्षक राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव चौहान, गौरव परमार, हरीश शर्मा, संतोष मित्तल, अनिल अग्रवाल और वंश अग्रवाल मौजूद रहे।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments