दादागिरी: ट्रंप ने भारत पर पच्चीस प्रतिशत टैरिफ और थोपा, कुल पचास प्रतिशत टैरिफ लगाया

नई दिल्ली, 06 अगस्त। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक नया बम फोड़ा है। ट्रंप ने भारत पर बुधवार शाम अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया है। बता दें कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। ताजा घोषणा से टैरिफ पचास प्रतिशत हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही कहा कि रूस से तेल खरीद पर इसका असर नहीं होगा।
खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर यह टैरिफ लगाया है। कुछ दिन पहले भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था, उस घोषणा के साथ ही उन्होंने दावा किया था कि रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है।
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार भारत पर टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने बीते हफ्ते धमकी देते हुए कहा था कि भारत न केवल रूस से तेल खरीदता है, फिर उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस के हाथों कितने लोग मर रहे हैं, इसलिए मैं उन पर ज़्यादा टैरिफ लगाऊंगा।
ट्रंप ने भारत पर पिछले सप्ताह 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो एक अगस्त से प्रभावी होने वाला था। लेकिन इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था और अब ये सात अगस्त से लागू होने वाला था। वहीं अब छह अगस्त को ही ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत और टैरिफ लगा दिया है।
______


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments