युवतियों पर फब्तियां कसीं तो परिजनों ने लगा दी युवकों की धुनाई!

आगरा, 25 अगस्त। मॉल रोड पर एक कार में सवार युवकों को युवतियों पर फब्तियां कसना और फ्लाइंग किस का इशारा करना भारी पड़ गया। युवतियों के परिजनों ने युवकों को पकड़ कर उनकी धुनाई लगा दी। 
खबरों के मुताबिक यह घटना मॉल रोड पर फूल सैयद चौराहे के निकट घटी। रविवार की रात्रि साढ़े दस-ग्यारह बजे के बीच यहां कुछ युवतियां सड़क किनारे परिजनों के साथ मौजूद थीं। इसी दौरान एक कार में सवार युवकों ने उन पर फब्तियां कसीं। उन्होंने चलती कार से युवतियों की ओर फ्लाइंग किस का इशारा भी किया। यह देख युवतियों के परिजन भड़क गए। उन्होंने पीछा कर युवकों की कार को रोक लिया और उन्हें नीचे उतार कर पिटाई लगा दी। ऐसे में कुछ राहगीरों ने भी अपने हाथ सेंक लिए। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हालांकि अभी किसी भी पक्ष ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments