चलती सीएनजी कार में आग
आगरा, 11 अगस्त। थाना जगनेर क्षेत्र के ग्राम मेवली के पास एक चलती सीएनजी कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह हादसा रविवार रात करीब 8 बजे हुआ। मेवली गांव के बांध के निकट एक सीएनजी कार में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका मिल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी राजस्थान के जारगा की थी। आग लगने का अभी तक इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
_____________
Post a Comment
0 Comments