ककरेंठा में सिपाही भी खेल रहा था जुआ, सिकंदरा पुलिस ने छह दबोचे
आगरा, 04 अगस्त। थाना सिकंदरा क्षेत्र के ककरेंठा में चल रहे जुए के अड्डे में पुलिस का सिपाही भी दांव आजमा रहा था। पुलिस ने एक सूचना पर इस अड्डे पर छापा मारा और सिपाही समेत छह लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया।
पकड़ा गया सिपाही अलीगढ़ में तैनात रहा है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है। पकड़े गए जुआरियों के पास से दो लाख,13 हजार रुपये, छह मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की गई।
एसीपी हरीपर्वत हेमंत कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए छह लोगों में विवेक नामक युवक भी शामिल है, जो आगरा का ही रहने वाला है और पड़ोसी जनपद अलीगढ़ में सिपाही के रूप में तैनात रहा है। उसे करीब साढ़े तीन माह पहले निलंबित किया जा चुका है। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Post a Comment
0 Comments