Agra news: खबरें आगरा की...
भारतीय जाटव समाज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
आगरा, 04अगस्त। भारतीय जाटव समाज ने समाज के आत्मसम्मान, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर सोमवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई प्रदेश के पूर्वांचल में जाति प्रमाणपत्रों से 'अपमानजनक' शब्द हटाकर सम्मानजनक 'जाटव' लिखा जाये। निजी क्षेत्र में दलित युवाओं को आरक्षण दिया जाए। आगरा के शाहदरा स्थित बुद्धा पार्क को राजकीय पर्यटन पार्क का दर्जा दिया जाए। चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार स्मारक का जीर्णोद्धार किया जाए और आगरा जिला अस्पताल का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि आगरा के दलित बहुल क्षेत्र धनौली के मजरा नगला कारे के लगभग 100 घरों को जिनका प्रशासन ने बेदखली का नोटिस दिया था उनका भूमि परिवर्तन बदला जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी बिन्दुओ पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलम्बी बनाने हेतु सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दें।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भगवान बुद्ध की पीतल की प्रतिमा भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में राष्ट्रीय संगठन सचिव अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, लोकेश कुमार, तेज कपूर शामिल थे।
________________________________________
रोबोटिक नहीं, ऑर्थो-चिकित्सक इंटेलिजेंट नेवीगेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करें
आगरा, 04 अगस्त। रोबोटिक टेक्नोलोजी के बजाय ऑर्थो-चिकित्सक इंटेलिजॉइंट नेवीगेशन सिस्टम टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, जो घुटना और हिप सर्जरी मे सटीक और सस्ता साबित होगा, यह बात ऑर्थो चिकित्सक डॉ अनूप खरे ने वियतनाम के हो- चिन- सिटी में एशियाँ पैसिफिक ऑर्थोप्लास्टी सोसाइटी की 25वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में कही।
उन्होंने कहा कि कुछ बहुत ज्यादा विशेष डिफामिटी वाले मामलों में रोबोट का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसका उपयोग खर्चीला है। इसके पीछे विदेशी कम्पनियों का बड़ा मार्केटिंग टूल है। डॉ अनूप खरे ने कहा देश में हैदराबाद के बाद आगरा में उन्होंने हिप प्रत्यारोपण ऑप्रेशन में इंटेलिजॉइंट नेवीगेशन सिस्टम से सर्जरी की, इससे सटीक ऑपरेशन मे मदद मिली और मरीज जल्दी चलकर अपने घर गया।
________________________________________
खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति का शपथ ग्रहण समारोह
आगरा, 04 अगस्त। खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति के नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बाईपास रोड स्थित एक रेस्तरां में आयोजित किया गया। कमल गोधा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल मौठ्या, मंत्री पंकज जैन, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बैनाड़ा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र गोधा, उपाध्यक्ष संदीप पाटनी, उपमंत्री दिलीप जैन बड़जात्या के साथ सभी संयोजकों और सदस्यों को शपथ दिलाई। संचालन पंकज भूंच ने किया।
________________________________________
गाँव के तालाब में मगरमच्छ, वाइल्डलाइफ ने किया रेस्क्यू
आगरा, 04 अगस्त। प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस के अभियान में पड़ोसी जनपद एटा के भरथरा गांव से 5 फुट लंबे मगरमच्छ को सफलतापूर्वक बचाया। बाद में, उसे स्वस्थ पाया गया और गहन चिकित्सीय जाँच के बाद चंबल नदी में छोड़ दिया गया।
मगरमच्छ को सबसे पहले स्थानीय निवासियों ने गाँव के एक तालाब में देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पास के वन विभाग कार्यालय को सूचित किया। वाइल्ड लाइफ एसओएस की तीन सदस्यीय टीम, आवश्यक बचाव उपकरण और पिंजरा लेकर, तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई।
________________________________________
चौबीस लाख के मोबाइल फोन चुराने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों को गोली लगी
आगरा, 04 अगस्त। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पिछले दिनों मोबाइल फोन शॉप से चौबीस लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गोलीबारी में दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी। आरोपियों के पास से चोरी किए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
खबरों के मुताबिक, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी साजिद व शहवान निवासी मथुरा हैं। विगत 12 जुलाई को एमके मोबाइल फोन शॉप का शटर तोड़कर 81 मोबाइल चोरी हो गए थे। इन मोबाइल की कीमत करीब 24 लाख रुपये थी। रविवार की रात को जगदीशपुरा पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में दो संदिग्ध लोग पथौली नहर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी।
मोबाइल शॉप में भी उन्होंने 81 मोबाइल फोन चुराए थे। पुलिस ने इनके पास से 77 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इनके पास चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद की।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments