Agra news: खबरें आगरा की......
सरस्वती शिशु मंदिर में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
आगरा, 03 अगस्त। माधव मिलन (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं नेशनल मेडिकल ऑरगनाइजेशन के सहयोग से मासिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर कॉलोनी में लगाया गया। डा पवन गुप्ता, डॉ अंशिता डॉ राघवेंद्र दुबे, डॉ असीम गुप्ता ने 110 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श दिया। नैतिक विकास संगठन द्वारा भी इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग दिया गया। हेल्थियन लैब के शैंकी द्वारा जांच नि:शुल्क जांच की गई। माधव मिलन की तरफ से आलोक आर्य अजय तोषनीवाल, अशोक अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल, अशोक मोदी, ललतेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, विनोद गुप्ता का सहयोग रहा।
______________________________________
जनकल्याण समिति की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
आगरा, 03 अगस्त। आवास विकास कॉलोनी की सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सेक्टर छह स्थित रितिका कम्यूटर कोचिंग सेंटर में हुआ। समिति के संरक्षक राज्य होम्योपैथी बोर्ड के सदस्य डा. पार्थसारथी शर्मा ने अध्यक्ष पूर्व पार्षद सुषमा जैन, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन व मुकेश साहनी, महासचिव सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, सचिव मंडल मंत्री अनीता वैस व रूबी खुराना, वरिष्ठ संगठन मंत्री राकेश लालवानी, विधि मंत्री एडवोकेट उमेश कुलश्रेष्ठ व महिला शाखा अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा को शपथ ग्रहण कराई।
इस दौरान डा. पार्थसारथी शर्मा ने कहा कि जन कल्याण समिति क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व विभिन्न सामाजिक कार्य में सक्रिय है। संयोजक उमेश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि संस्था सन् 1997 से आवास विकास कॉलोनी की समस्याओं व सामाजिक मुद्दों को लेकर कार्य कर रही है। अध्यक्ष सुषमा जैन ने सभी के सहयोग से संस्था के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। संचालन महासचिव सौरभ गुप्ता ने किया। चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद गौतम व ईं. बीएस यादव ने पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए।
_______________________________________
निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण
आगरा, 03 अगस्त। लायंस क्लब आगरा विश्वास द्वारा बूढ़ी का नगला स्थित चाइल्ड केयर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शिक्षा सेंटर पर 400 छात्र, छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया एवं भोजन कराया गया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब के द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय भार्गव थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, सचिव सुशील बंसल, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ बंसल, राजीव अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, संजीव मित्तल, महेश अग्रवाल, प्रशांत मित्तल, अनूप मित्तल, अमित मित्तल, रीतेश गुप्ता, निखिल गर्ग, विकास जैन, रामेंद्र शर्मा, कमल गुप्ता मौजूद रहे।
_______________________________________
विदेशी युवाओं के दल ने देखा ताजमहल
आगरा, 03 अगस्त। विश्व सिंधी सेवा संगम के तत्वावधान में यहां आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल रविवार की दोपहर 12:30 बजे ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल की भव्यता, स्थापत्य कला और ऐतिहासिक विरासत से प्रभावित होकर सभी विदेशी मेहमानों ने भारत की सांस्कृतिक गरिमा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रतिनिधिमंडल में 12 देशों से आए 16 युवा शामिल थे।
यह दल जर्मनी, मेक्सिको, तुर्की, इटली, स्लोवेनिया, रोमानिया, फ्रांस, सर्बिया, स्पेन, नीदरलैंड और पोलैंड से भारत आया है और आगामी दिनों में जयपुर, ग्वालियर, मथुरा तथा दिल्ली का भी भ्रमण करेगा।
_______________________________________
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यकारिणी घोषित, दसवीं बार अध्यक्ष बने पार्षद मुरारी लाल गोयल जिलाध्यक्ष
आगरा, 03 अगस्त। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की नवगठित शहर इकाई की घोषणा व स्वागत का कार्यक्रम रविवार को बल्केश्वर स्थित संतराम कृष्णा कन्या महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। पार्षद मुरारी लाल गोयल को लगातार दसवीं बार जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, अशोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सचिव हरिओम गोयल, सहसचिव विश्वनाथ भारद्वाज, सतेंद्र पाठक, राम प्रकाश जिंदल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल को चुना गया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष वीके अग्रवाल, सुमन गोयल, कुमकुम उपाध्याय, इंद्र भूषण कुलश्रेष्ठ भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
_______________________________________
जनकपुरी महोत्सव समिति की कार्यकारिणी को दिया गया विस्तार, 86 लोगों का समायोजन
आगरा, 03 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर की कार्यकारिणी को रविवार को विस्तार दिया गया। विभिन्न पदों पर करीब 86 लोगों को समायोजित किया गया।
मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मार्गदर्शक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संरक्षक राकेश मंगल, पंकज अग्रवाल ने नए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने संचालन किया।
_______________________________________
लायंस क्लब विशाल ने 105 पौधे लगाए
आगरा, 03 अगस्त। लायंस क्लब विशाल द्वारा आगरा क्लब परिसर में पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। "एक पौधा मां के नाम" अभियान के अंतर्गत कुल 105 पौधे फलदार, छायादार और औषधीय रोपित किए गए।
मुख्य अतिथि केसी जैन, संजीव तोमर तथा अजय भार्गव का स्वागत चेयरपर्सन सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव अजय मनचंदा एवं कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने किया।
_______________________________________
लायंस क्लब आकाश ने 50 पौधे लगाए
आगरा, 03 अगस्त। लायंस क्लब आकाश द्वारा रविवार को कर्मयोगी एंक्लेव, कमला नगर में "एक पौधा मां के नाम" अभियान का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 50 फलदार एवं वृक्षदार पौधे रोपित किए गए। इसमें आम, अमरूद, नीम, पीपल, शहतूत आदि पौधों को शामिल किया गया। संजय गुप्ता द्वारा कॉलोनी की हरियाली बनाए रखने हेतु स्वचालित घास काटने की मशीन प्रदान की गई।
_______________________________________
बच्चों ने बनाईं राखियां और ड्राइंग
आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा द्वारा एमराल्ड रेजिडेंसी दयालबाग में राखी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने पारंपरिक राखियों का निर्माण किया और सांस्कृतिक विषयों पर सुंदर चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। बच्चों के साथ-साथ मातृशक्ति की भी उत्साहजनक सहभागिता रही।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. रुचि विजय सिंघल थीं। मुख्य अतिथि दीपा गर्ग ने उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई), सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक साक्षी जैन, महिला सहभागिता उपाध्यक्ष रेखा राज अग्रवाल, अलका गुप्ता, प्रीति गोयल, साक्षी जैन उपस्थित रहीं।
_______________________________________
अग्र माधवी महिला मंडल ने रचाया स्नेह का मायका
आगरा, 03 अगस्त। माधवी अग्र महिला मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम “माधवी बेटियों का मायका” लोहा मंडी स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, ईटानगर आदि शहरों से उन अनाथ बेटियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिनके विवाह इसी संस्था द्वारा कराए गए थे। अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, सचिव ऊषा बंसल, कोषाध्यक्ष आभा जैन, संयोजक नमित गोयल सह संयोजक श्वेता अग्रवाल ने तिलक लगाकर और आरती करके बेटियों का स्वागत किया।
नीतेश अग्रवाल, फूलचंद, उमा शंकर, ओम प्रकाश, सुरेश चन्द गर्ग, मोहनलाल अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, सुमन प्रकाश जैन (मुंबई), सुरेश चन्द अग्रवाल, राकेश गर्ग ने अपनी कलाइयों पर रेशम की डोर बंधवाई।
_______________________________________
470 अंकों के साथ सत्या ओवरऑल चैंपियन, रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग संपन्न
आगरा, 03 अगस्त। रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप में 470 अंकों के साथ सत्या ने ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
रविवार को 2 यूपी बटालियन एनसीसी, ताज रोड परिसर में हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल डीके मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तराखंड और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
अंडर-18 (महिला):
शुभांशी वर्मा – 444
दिव्यंका विज – 417
शिविका जैन – 379
अंडर-18 (पुरुष):
कैनेथ बेंजामिन – 467
रजत – 452
संस्कार गर्ग – 430
अंडर-18 (फ्री हैंड) – महिला:
नविका सिंह – 218
वैष्णवी – 212
नैना – 202
अंडर-18 (फ्री हैंड) – पुरुष:
अद्विक – 223
वेद आर्य – 223 (संयुक्त स्थान)
ललित – 201
अंडर-40 (महिला):
कृष्णा – 221
नैंसी – 216
कुमकुम – 189
अंडर-40 (पुरुष):
आयुष कुशवाहा – 235
पुष्पेंद्र – 233
अनस – 215
अंडर-40 (महिला बेंचरेस्ट):
पियूषिका – 451
इफरा – 438
पारस बेन – 429
40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग:
सिद्धार्थ सिंह – 462
मधुकर यादव – 460
के महेश – 454
अंडर-40 डबल कार्ड श्रेणी:
सत्या – 470
पुनीत – 466
रेनुअल – 466
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments