Agra news: खबरें आगरा की..
आगरा समेत तीस जिलों में 11 कीटनाशक रसायनों के क्रय विक्रय पर 60 दिन की रोक
आगरा, 26 अगस्त। आगरा समेत प्रदेश के तीस जिलों में ग्यारह कीटनाशक रसायनों के क्रय विक्रय पर 60 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। प्रदेश शासन ने यह निर्णय बासमती चावल की उपज को बचाने और अन्य देशों को बासमती चावल के बाधा मुक्त निर्यात को सुनिश्चित करने के लिये कृषि एवं प्रसंसकृत खाद्य उत्पाद निर्यात्त विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुरोध पर लिया गया।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने यह जानकारी दी।
यह रोक आगरा, अलीगढ़, औरया, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, एटा, कासगंज, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, नथुरा, मैनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, शामली, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और सम्भल में प्रभावी है।
________________________________________
मेट्रो परियोजना के सभी हिस्सों पर एक साथ काम होने पर सांसद नवीन जैन ने उठाए सवाल
आगरा, 26 अगस्त। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने एक बयान में कहा कि मेट्रो परियोजना के सभी हिस्सों पर एक साथ काम होने के कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है।
बयान में कहा गया कि गुरुद्वारा क्षेत्र और एम.जी. रोड पर यातायात की स्थिति पूरी तरह ठप हो गई है। जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि बच्चे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पा रहे, एम्बुलेंसे फँस रही हैं और ऑफिस जाने वाले लोग रोजाना लेट हो रहे हैं। बयान में अधिकारियों से मांग की गई कि मेट्रो निर्माण कार्य चरणबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में सामयिक और व्यवस्थित योजना बहुत जरूरी है। एक साथ सभी हिस्सों पर काम करने से न केवल यातायात जाम बढ़ता है, बल्कि स्थानीय व्यवसाय और आम नागरिकों का जीवन भी प्रभावित होता है।
________________________________________
अमेरिकी टैरिफ से व्यवसाय में बाधा आयेगी
आगरा, 26 अगस्त। जूता व्यापारियों की संस्था एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी टैरिफ लागू होने के कगार पर है। फुटवियर के ऑर्डर पहले से ही संकट में थे, लेकिन इससे निश्चित रूप से व्यवसाय में बाधा आएगी। टैरिफ से अमेरिका में खरीदारी पर असर पड़ेगा, हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के साथ पिछले संबंधों ने हमें अमेरिका में कारोबार बढ़ाने की उम्मीद की रोशनी दी है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम नए बाज़ारों की तलाश करें, जो हमारे लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होगा। हम हमेशा अपने प्रधानमंत्री और देश के साथ खड़े हैं।
________________________________________
स्वच्छता पखवाड़े में पौधारोपण
आगरा, 26 अगस्त। राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय के मुख्य परिसर में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक, डॉ तरुण कांत पाठक, डॉ धनंजय सिंह, डॉ रुचि, डॉ अंबरीश, डॉ दिनेश व स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण किया गया।
________________________________________
इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता हुई
आगरा, 26 अगस्त। आगरा कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने मंगलवार को सामाजिक वन विभाग और पारिजात एनजीओ के सहयोग से इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रासायनिक प्रतिमाओं के जल प्रदूषण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को कम करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं के भीतर पौधों के बीज डालकर पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएं तैयार कीं, जिससे विसर्जन के बाद पौधों का अंकुरण संभव हो सके।
प्रथम पुरस्कार: श्रुति कुमारी एवं मयंक वर्मा (बी.एससी. बायोटेक प्रथम वर्ष),द्वितीय पुरस्कार: प्रदीप कुशवाहा (बी.एससी. बायोटेक प्रथम वर्ष) तृतीय पुरस्कार: वैष्णवी भदौरिया (बी.एससी. बायोटेक तृतीय वर्ष) ने जीता।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. पी. बी. झा ने किया। मुख्य अतिथि पारिजात एनजीओ की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा चौहान थीं। निर्णायक मंडल में कॉलेज के मुख्य प्रॉक्टर डॉ. वी. के. सिंह और डॉ. संध्या यादव शामिल थीं।
________________________________________
गिरिराज धरण प्रभु तुम्हरी शरण..
आगरा, 26 अगस्त। नंद बाबा के घर में भगवान कृष्ण आए तो नंद बाबा महामना हो गए। महामना वह है जिसके मन से मेरे तेरे का भेद मिट जाए। अगर आप परमात्मा की निकटता चाहते हो मन की संकीर्णता दूर करो। मन से मेरे तेरे का भेद मिटा दो। ये उद्गार बल्केश्वर पार्क में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस पर मंगलवार को चिन्मयानंद बापू ने व्यक्त किए।
उन्होंने ने प्रभु के नामकरण संस्कार व अन्य संस्कारों की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि आज हम आधुनिकता की दौड़ और होड़ में अपने संस्कार भूलते जा रहे हैं। हमें वापस अपनी सनातन भारतीय संस्कृति की ओर लौटना पड़ेगा। उन्होंने समझाया कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर पूजन-हवन अवश्य करें।
माखन चोरी लीला के प्रसंग में जब *ग्वाल-बाल अभी गुप्ता, शुभम गुप्ता, निमित गुप्ता, तानी गुप्ता और रिद्धि सुगंधी के सँग बालकृष्ण स्वरूप प्रशल गोयल* ने जब माखन खाने के लिए मटकी फोड़ी तो पूरे पंडाल में उल्लास छा गया। गोवर्धन लीला के प्रसंग में गिरिराज धरण प्रभु तुम्हरी शरण भजन पर सब झूम उठे। गिरिराज जी भगवान के जयकारों से पंडाल गूँज उठा। दिव्य छप्पन भोग की अलौकिक झाँकी के दर्शन कर सब निहाल हो गए। कथा के दौरान गिरिराज जी के सेवायत गणेश पहलवान ने चुनरी ओढ़ा कर चिन्मयानंद बापू को सम्मानित किया।
________________________________________
परफेक्ट मेकअप से खिलेगा चेहरा
आगरा, 26 अगस्त। आईआईएफटी द्वारा नायका में मंगलवार को मेकअप की एक दिवसीय फ्री डेमो क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल एवं मेकअप आर्टिस्ट शिवांकिता दीक्षित और और मीनल सोनी ने प्रतिभागियों को मेकअप के टिप्स दिए। इस डेमो क्लास की मॉडल मनस्वी रघुवंशी का ग्लैम लुक मेकअप किया गया।
शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि आईआईएफटी द्वारा संस्थान के सूर्यनगर स्थित कैंपस में सात दिन की एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आगामी 8 सितंबर से 16 सितंबर तक किया जायेगा। विनीत बवानिया ने बताया कार्यशाला के अंत में आयोजित एक समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगे। इस मौके पर नायका के मैनेजर अंकित रावत, डॉ. महेश धाकड़, फिल्म निर्देशक अविनाश वर्मा, काउंसलर सोनिया चौधरी आदि मौजूद थे।
________________________________________
वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन
आगरा, 26 अगस्त। आगरा कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में मंगलवार को एम.एस.सी. सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वनस्पति विज्ञान विषय की महत्ता, भविष्य की संभावनाओं और शोध के विविध अवसरों से परिचित कराना था। मुख्य अतिथि उपप्राचार्य प्रोफेसर पी. वी. झा थे। प्रो जोली सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट कार्य, आकलन तथा रिसर्च मेथडोलॉजी के संबंध में जानकारी दी।
विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम गोविंद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments