Agra news: खबरें आगरा की...

विवि का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल आएंगी
आगरा, 19 अगस्त। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल बुधवार को यहां आ रही हैं। वे कुलाधिपति के रूप में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 91वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। समारोह में 77 छात्रों को 117 पदक दिए जाएंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज के शिखर सिंह को सबसे ज्यादा 11 पद मिलेंगे। इसमें 10 स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल है। समारोह में 144 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी दी जाएगी।  
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्यपाल सुबह 9:55 बजे लखनऊ से राजकीय विमान द्वारा खेरिया सिविल एयरपोर्ट, आगरा पहुंचेंगी। यहां से वे 10:20 बजे डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, खंदारी परिसर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगी और 10:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगी। यहाँ 10:30 बजे से दोपहर 1:25 बजे तक दीक्षांत समारोह एवं आंगनबाड़ी किट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक भोजन का समय निर्धारित है। इसके उपरांत 2:30 बजे वह पुनः खेरिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी और 2:55 पर पहुंचेंगी। दोपहर तीन बजे राज्यपाल विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।
_______________________________________
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ एक सितंबर से प्रदेश भर में चलाएगा स्वदेशी जनजागरण अभियान
आगरा, 19 अगस्त। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ब्रज क्षेत्र की जयपुर हाउस कार्यालय पर मंगलवार को हुई में एक सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेश जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि एक से 10 सितंबर तक हर जिले के हर प्रमुख बाजार में मशाल जलूस निकाले जाएंगे साथ ही स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पत्रक वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 11 सितंबर से 25 सितंबर तक 15 दिनों का चौपाल लगाई जाएगी। इसमें व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित सामान बेचने और लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की जाएगी।
एक अक्टूबर से एक दिसंबर तक हर जिले में व्यापारिक सम्मेलन होंगे जिनमें देश एवं प्रदेश के मंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
23 अगस्त को दिल्ली में अखिल भारतीय व्यापारी लीडर्स सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसे केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के केंद्रीय महामंत्री सुनील बंसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आदि संबोधित करेंगे।
_______________________________________
महामना मालवीय मिशन की बैठक सम्पन्न
आगरा, 19 अगस्त। महामना मालवीय मिशन, संभाग की बैठक समृद्ध सागर अपार्टमेंट, न्यू आगरा में सम्पन्न हुई। विशिष्ट वक्ता डॉ. अतुल कुमार ने महामना पं. मदन मोहन मालवीय के प्रकल्पों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह संस्था पूरे देश में प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। संभाग महासचिव राकेश शुक्ला ने मिशन की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।अध्यक्षता प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने की। संचालन उपाध्यक्ष प्रभाकर शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नीलम यादव ने किया।
_______________________________________
दिव्यांग बच्चे को एडमिशन न देने पर सेंट थॉमस स्कूल के प्रबंधक तलब
आगरा, 19 अगस्त। दिव्यांग बच्चे को दाखिला न दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने सेंट थॉमस स्कूल के प्रबंधक को अपनी कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। 
खबरों के अनुसार, अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद पिछले चार माह से एक 70 प्रतिशत विकलांग बच्चे को स्कूल में दाखिला न देने पर प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंटस अवेयरनेस के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने 20 अगस्त दोपहर से विकलांग बच्चे और उसके माता पिता के साथ कलेक्ट्री के गेट पर धरना देने की घोषणा की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, सेंट थॉमस स्कूल सुनारी को 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
_______________________________________
केंद्रीय वित्त मंत्री से जीएसटी दरें घटाने की मांग
आगरा, 19 अगस्त। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी की जिला शाखा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजकर स्टोन इनले वर्क (पच्चीकारी) पर लागू 12 प्रतिशत जीएसटी दर को कम करके पांच प्रतिशत किये जाने एवं आगरा में इंजन पर 12 प्रतिशत एवं पम्पसैट पर 18 प्रतिशत लगाये जा रहे कर को घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने की मांग की है। पत्र में जीएसटी केंद्रीय परिषद की आगामी बैठक में इन मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया गया है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments