गुजराती व्यापारी ने आगरा के सर्राफा कारोबारी से की 67.5 लाख की धोखाधड़ी!
आगरा, 17 अगस्त। शहर के एक चांदी कारोबारी ने गुजरात के व्यापारी के खिलाफ 67.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा थाना ताजगंज में दर्ज कराया है। आरोप है कि अहमदाबाद निवासी व्यापारी ने 71 लाख रुपये का माल मंगाकर कर केवल साढ़े तीन लाख रुपये का ही भुगतान किया।
खबरों के मुताबिक, विभव रिवेरा, होटल मयूर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स निवासी शरद मित्तल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी रूपल मित्तल के नाम रूपल चेंस नामक फर्म संचालित है, चांदी के आभूषणों का निर्माण व बिक्री करने वाली इस फर्म का सभी कार्य शरद ही देखते हैं। आगरा में लगाए गए ज्वैलरी एक्सपो के दौरान उनकी मुलाकात अहमदाबाद के निरवी ज्वैलर्स के साझीदार कान्ति लाल जैन व रुचिता जैन से हुई थी। संपर्क बढ़ने पर कांतिलाल और रुचिता ने उनसे आभूषण खरीदने का प्रस्ताव रखा। शरद मित्तल व उनकी पत्नी रूपल मित्तल अहमदाबाद जाकर उनका व्यापार स्थल भी देख आए। कांतिलाल और रुचिता ने रूपल चेंस को 71,48,415 रुपये का 60% शुद्धता के 125 किलोग्राम चांदी के आभूषणों (पायल, चेंस, ब्रासलेट) का ऑर्डर लिखाया, जिसकी सप्लाई कर दी गई। कांतिलाल ने पांच लाख रुपये का चेक दिया और शेष राशि एक माह में देने का वायदा किया। लेकिन चेक डिसऑनर हो गया। कांतिलाल भुगतान के लिए आनाकानी करने लगे। अधिक दबाव साढ़े तीन लाख रुपये दिए गए और पांच लाख रुपये का एक फर्जी चेक दे दिया गया।
लगातार प्रयास करने पर भी रकम ने मिलने पर शरद मित्तल ने थाना ताजगंज में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments