पॉल्स टाइटन ने जीता सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज फुटबॉल खिताब, पेनल्टी शूटआउट में लॉरेंस यूनाइटेड को 3-2 से हराया
आगरा, 24 अगस्त। पॉल्स टाइटन टीम ने सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए आयोजित अलपासो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
रविवार को सेंट पीटर्स कॉलेज मैदान पर खेले गए रोमांचकारी फाइनल मैच के निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल न कर सकी। पेनल्टी शूट आउट में पॉल्स टाइटन ने 3-2 से लॉरेंस यूनाइटेड को पराजित किया। लीजेंड्स के मध्य खेले गये हाफ में कोई भी टीम गोल न कर सकी। स्टार्स के बीच खेला गया दूसरा हाफ भी गोल रहित रहा। मैच का निर्णय पेनल्टी शूट द्वारा हुआ, जिसमें पॉल्स टाइटन ने तीन और लॉरेंस यूनाइटेड ने दो गोल किए।
मैच के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पुरस्कार वितरण किया। लीजेंड वर्ग में गोल्डन बूट यश उपाध्याय को और स्टार्स वर्ग का पार्थ को दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट लीजेंड वर्ग में मुकेश आसवानी को और स्टार्स वर्ग में पार्थ चौधरी को चुना गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, फादर डॉ. ऑलविन पिंटो, फादर मिरांडा, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, सी.ए. अनमोल कोहली, रामानंद चौहान, दीपक प्रहलाद अग्रवाल, हर्ष महाजन, उदय गोयल, कौशलेन्द्र सिंह, अमित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
निर्णायक की भूमिका अनिल राजन, परमजीत सिंह, मनोहर सिंह, सोनू वर्मा, उपदेश भदौरिया और शरद उपाध्याय ने निभाई। आयोजन सचिव डॉ. पराग गौतम ने आभार व्यक्त किया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments