मिस टीन इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट 25 देशों की सुंदरियों ने देखा ताजमहल

आगरा, 26 अगस्त। सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल की फाइनलिस्ट ने मंगलवार को ताजमहल का दीदार किया। 25 देशों से आईं इन सुंदरियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई।
मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसमें दुनिया भर से मॉडल्स भाग लेती हैं। इस बार भारत इसकी मेजबानी कर रहा है और जयपुर में 31 अगस्त को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। ग्रैंड फिनाले से पहले आगरा आईं फाइनलिस्ट ताजमहल की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हो गईं। वे हर पल को मोबाइल कैमरों में कैद करती दिखीं। कई पर्यटकों ने भी उनके साथ सेल्फी ली। सुंदरियों ने ताजमहल की खूबसूरती के साथ उसके इतिहास को जानने में भी गहरी रुचि दिखाई। 
इन सुंदरियों में बोत्सवाना की मार्गरेट नाशा, कनाडा की जीनी अलीशा वेंटूरा, कोलंबिया की वालेरिया मोरालेस वैलेरी, क्यूबा की अमालिया मार्टिनेज, डोमिनिक गणराज्य की एस्मेलिन तेजस, फीजी की निशिका शयाली, फ्रांस की एनेस होल्ट्ज़मैन मिरांडा, जर्मनी की लॉरीना विन्सेटिना, भारत की कज़ियाह लिज मेजो, जापान की किक्यो स्वाडा, मैक्सिको की ग्रेसिया नोवेलो, नामीबिया की एलेन एंगलब्रेक्ट, नीदरलैण्ड की लियोरा स्मिट, पैराग्वे की फ्लोरेंसिया गोंजालेज, पेरू की अलमेंद्रा लीमास, फिलीपींस की अन्ना मार्गरेट मर्केडो, प्यूर्टो रीको की सबरीना मारिया फेलिसियानो, रोमानिया की मारी घिसे, स्पेन की लोरेना रूइज़, श्रीलंका की थानुशी अमाया, अमेरिका की एलेनिस क्यूवास, वेनेजुएला की तातियाना ज़ाम्ब्रानो बर्मुडे़ज़, वियतनाम की न्युंगा था जुआन माई और जिम्बाब्वे की जूली तुंगामिराई शामिल थीं।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments