बाइस वर्ष तक चला ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ 22 वर्ष बाद फिर शुरू होगा, दिसम्बर में द्विदिवसीय आयोजन
आगरा, 31 अगस्त। शहर की नाट्य प्रतिभाओं के लिए बाइस वर्ष तक आयोजित होता रहा श्रद्धांजलि नाट्य समारोह बाइस वर्ष बाद ही फिर से शुरू होने जा रहा है। दिसंबर माह में सूरसदन में होने वाले इस द्विदिवसीय समारोह में नाट्य दलों की 10 से 15 प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी।
‘श्रद्धांजलि नाट्य समिति’ के अध्यक्ष उमेश अमल और अन्य वरिष्ठ रंगकर्मियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1982 से प्रारंभ हुआ यह समारोह 2003 तक 22 वर्ष आयोजित होकर अपरिहार्य कारणों से थम गया था। ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ दिवंगत रंगकर्मियों की स्मृति में आयोजित होने वाला पूरे देश का एकमात्र ‘नाट्य समारोह’ है। इसमें जनपद के अनेक नाट्य दल प्रस्तुतियाँ देते रहे हैं। इस वर्ष 6 एवं 7 दिसंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
समिति के सचिव विश्वनिधि मिश्र ने बताया कि पूर्व की भाँति ही एकांकी एवं पूर्णकालिक दोनों ही प्रकार के नाटकों के मंचन का प्रस्ताव है। पहले स्थानीय नाट्य संस्थाओं से ही नए एवं स्तरीय नाट्य मंचन की अपेक्षा है। यदि आवश्यकता हुई तो नगर से बाहर की संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जा सकता है। नाट्य - मंचन की इच्छुक संस्थाएँ मोबाइल नंबर 9319203478 पर व्हाट्सअप के माध्यम से संपर्क कर सकती हैं। स्क्रीनिंग के बाद चयन किया जाएगा।
समिति के उपाध्यक्ष पंकज सक्सेेना एवं राजीव सिंघल ने बताया कि इस दौरान नगर के एक वरिष्ठतम रंगकर्मी को सम्मानित किया जाएगा। एक युवा रंगकर्मी के सम्मान की परंपरा भी प्रारंभ की जायेगी।
इस दौरान उपसचिव संजय चतुर्वेदी एवं नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अरोरा, प्रचार सचिव उमाशंकर मिश्र, मीडिया प्रभारी अनिल जैन, अंकेक्षक अजय दुबे एवं ब्रजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments