आरबीएस के साथ तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला हरियाणा के ओजस क्लब ने 177 रन से जीता
आगरा, 26 अगस्त। ओजस क्रिकेट क्लब गुड़गांव एवं आर. बी. एस. इंटर कॉलेज क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेली जा रही मैत्री क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच मेहमान टीम ने 177 रन से जीत लिया।
फतेहाबाद मार्ग पर कलाकृति के निकट स्थित राधा माधव ग्राउंड पर मंगलवार को हुए पहले मुकाबले में आर. बी. एस. अकैडमी ने टॉस जीतकर ओजस क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ओजस क्लब ने बारिश से बाधित मैच में निर्धारित 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाये। सलामी बल्लेबाजों हर्ष लोहिया ने 100 रन एवं प्रियांशु पांडे ने मात्र 75 गेंदों में 111 रन बनाये। आर. बी. एस. के अनिकेत ने दो, आजाद और अथर्व ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में आर.बी.एस. की टीम 22 ओवरों में पांच विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। अंधेरा होने पर मैच को यहीं समाप्त कर दिया गया और ओजस क्लब को 177 रन से विजयी घोषित कर दिया गया। आरबीएस के शशांक ने नाबाद 22 रन बनाये। ओजस के समर और आयुष ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांश पांडे को दिया गया।
मैच के दौरान आगरा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रकाश कौशल, बलदेव भटनागर, हरेंद्र परमार, अतुल सोलंकी, नवीन गोस्वामी, नागेंद्र शर्मा, फ़ैसल रईस, देव पांडेय मौजूद थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments