आगरा में ध्वस्त होंगे 157 और बेसिक विद्यालय, 141 स्कूल भवनों का हो चुका ध्वस्तीकरण, डीएम ने कहा- तत्काल सील करें ऐसे भवन
आगरा, 06 अगस्त। जिले में कुल 298 विद्यालय अत्यंत जर्जर अवस्था में चिह्नित किए गए। इनमें से 141 विद्यालयों का ध्वस्तीकरण पूर्ण कर लिया गया है। शेष 157 विद्यालयों के ध्वस्तीकरण हेतु तकनीकी समिति द्वारा मूल्यांकन प्राप्त हो चुका है, शीघ्र उनका भी ध्वस्तीकरण किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को आहूत बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने दी।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के जर्जर, जोखिमपूर्ण कक्षों, भवनों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल सील करने को कहा। उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होने तक ऐसे स्कूल भवनों पर जर्जर, असुरक्षित होने का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह कार्रवाई बुधवार को ही करने और सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल को अन्य भवन में शिफ्ट करने को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तकनीकी सत्यापन के उपरांत जो विद्यालय मरम्मत योग्य हों, उनकी मरम्मत हेतु अविलंब प्रस्ताव बनाएं, जिन विद्यालयों के भवन पूर्णतया अनुपयोगी पाए जाएंगे उन्हें ध्वस्त करने की कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी तथा जेई आरईएस को शामिल करते हुए तत्काल प्रभाव से कमेटी गठित कर सभी परिषदीय स्कूलों के जर्जर, असुरक्षित, जोखिमपूर्ण भवनों का सत्यापन करा अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए।
तीन विद्यालय किए गए शिफ्ट
बैठक में बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि तीन विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुरा व प्राथमिक विद्यालय नगला अजीता तथा कंपोजिट विद्यालय वजीरपुरा व प्राथमिक कन्या विद्यालय वजीरपुरा एवं प्राथमिक विद्यालय ताजगंज व प्राथमिक विद्यालय पाकटोला को अत्यंत जर्जर भवन होने पर सुरक्षा के दृष्टिगत शिफ्ट किया गया है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments