गुरु तेग बहादुर खालसा हाईस्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत, वीडियो भी वायरल

आगरा, 22 जुलाई। शहर के माईथान मोहल्ले में स्थित स्कूल गुरु तेग बहादुर खालसा हाईस्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ स्कूल की छात्राओं और अभिभावकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।
बच्चों और उनके अभिभावकों के स्कूल परिसर में पहुंचकर शिकायतें करने के वीडियो भी वायरल हुए हैं। वीडियो में जहां बच्चों द्वारा खुलकर आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं प्रधानाचार्य द्वारा कहा जा रहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।
जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से भेजी गई शिकायत में प्रधानाचार्या पर बच्चों से आए दिन अभद्र व्यवहार करने, जाति सूचक शब्द बोलने और उन्हें जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया गया है। पत्र में कहा गया कि प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा-8 तक के किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जा सकता। अगर कोई बच्चा कक्षा-4, 5, 6 या 7, 8 में फेल हो जाता है तो उसे प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में बच्चों को फेल कर उन्हें उसी कक्षा में पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है।
शिकायती पत्र के अनुसार, प्रधानाचार्या के अभद्र व्यवहार की बच्चों की शिकायत को लेकर क्षेत्र की पार्षद महोदया आरती शर्मा द्वारा भी अधिकारियों से पूर्व में शिकायतें की जा चुकी हैं। डीएम को भेजे पत्र में बच्चों व उनके अभिभावकों ने निष्पक्ष जाँच कराकर प्रधानाचार्या को बर्खास्त किए जाने की मांग की।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments