Agra News: खबरें आगरा की....
पंचशील अपार्टमेंट में फूल बंगला और बर्फ की झांकी सजाई गई
आगरा, 22 जुलाई। अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट आवास विकास सेक्टर 16बी में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंदिर स्थापना दिवस पर फूल बंगला एवं रंग बिरंगी बर्फ की झांकी सजाई गई। मंदिर में पंडित गंगाधर द्विवेदी के सानिध्य में गंगाजल अभिषेक एवं आरती की गई।
पूरी सोसाइटी ने बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डुबकी लगाई। आयोजक प्रीतेश अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष के एम गुप्ता, सचिव अजीत जैसवानी, कोषाध्यक्ष अरुण गोयल, विपुल गुप्ता, संजय, डॉ विकास गोयल, अर्पित अग्रवाल, धीरेंद्र सिंह, सुधीर, नरेश गोयल, सुभाष अग्रवाल, रिंकू शर्मा, राम फूलवानी, अनुराग अग्रवाल, पुनीत मेहरा, पंकज मिश्रा, अमित, प्रदीप सुराना, वी के सक्सेना, रोहित सबलोक, सैंकी गुप्ता, अजय बुलानी, रति गोस्वामी, वंदना अग्रवाल, रूपाली गुप्ता, रचना कपूर, मुक्ता गुप्ता, अमिता अग्रवाल, महक बुलानी, सिम्मी सहगल,सी ए राखी, विनीता, अंशिका गुप्ता, ज्योति, मनीषा अरोड़ा, आरती पांडे, दिव्यांशी परनानी मौजूद रहीं।
____________________________________
धर्मांतरण के खिलाफ पंजाबी विरासत परिवार की बैठक 27 को
आगरा, 22 जुलाई। शहर में चर्चित हुए धर्मांतरण के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पंजाबी विरासत परिवार (पंजाबी, सिक्ख, खत्री, बहावलपुर एवं मुल्तानी समाज) की एक बैठक 27 जुलाई को आहूत की गई है। बैठक पंजाब भवन ग्रांड होटल के पास आगरा कैंट पर शाम 4 बजे से होगी।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष आदरणीय पूरन डावर एवं संत बाबा प्रीतम सिंह की सरपरस्ती में होने वाली इस बैठक में भाग लेने की महामंत्री बंटी ग्रोवर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा, नवीन अरोरा, चरणजीत थापर, सुनील मनचंदा, चंद्र मोहन सचदेवा, अशोक अरोरा, महेंद्र पाल सिंह, मनमोहन निरंकारी, रानी सिंह एवं कंवल दीप सिंह ने अपील की है।
______________________________________
ट्रेन में चोर ने चुरा लिया भाजपा नेता की मां का अस्थिकलश, पकड़ कर पुलिस को सौंपा
आगरा, 22 जुलाई। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां का अस्थि कलश ऋषिकेश एक्सप्रेस से धौलपुर के पास एक चोर ने चोरी कर लिया। घटना 21 जुलाई की तड़के चार बजे की है, तभी स्लीपर कोच में सफर कर रहे भाजपा नेता की आंख खुल गई। उन्होंने चोर को पकड़ लिया और धुनाई के बाद जीआरपी आगरा कैंट के हवाले कर दिया।
खबरों के अनुसार, देवेंद्र की मां राम कन्या ईनाणी का निधन विगत आठ अप्रैल को हुआ था। गत 20 जुलाई को देवेंद्र सहित परिवार के आठ सदस्य ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहे थे। यह सभी लोग एस-2 में सवार थे। 21 जुलाई की सुबह चार बजे मुरैना निवासी सोनीराम एस-4 बोगी में घुसा और कई यात्रियों का सामान चोरी किया। इसके बाद वह एस-2 में पहुंच गया।
कई यात्रियों का कीमती सामान चोरी कर लिया। पर्स सहित अन्य को वाशरूम के पास फेंक दिया। इस बीच देवेंद्र के बैग की तलाशी ली और अस्थि कलश निकाल लिया। पास ही एक यात्री की जेब से मोबाइल फोन निकाल कर जाने लगा। इस बीच देवेंद्र की आंख खुल गई और चोर सोनीराम को पकड़ लिया। जीआरपी ने चोर सोनीराम को जेल भेज दिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments