जीएसटी एडिशनल कमिश्नर बोले- टैक्स कम मिल रहा, व्यापारी बोले- अभी दो माह और कम रहेगा
आगरा, 09 जुलाई। व्यापार मंडल कें पदाधिकारियों की बुधवार को एसजीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर पंकज गांधी के साथ हुई बैठक में जीएसटी की समस्याओं पर चर्चा की गई। एडिशनल कमिश्नर ने पिछले दो माह से कम आ रहे जीएसटी संग्रह पर चिंता जताई।
जयपुर हाउस स्थित जीएसटी कार्यालय में हुई इस बैठक में व्यापारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की ओर बढ़ने से दुकानदारों का कार्य प्रभावित हुआ है। सरकार को इसके बारे में सोचना होगा। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 25% सहालग होने की वजह से भी कारोबार प्रभावित हो रहा है।अभी दो माह और कारोबार सहालग न होने और मानसून के कारण प्रभावित रहेगा। नवरात्र के उपरांत व्यापार गति पकड़ेगा तब विभाग को अच्छा कर मिलेगा।
बैठक में जय पुरसनानी, नरेंद्र बंसल, अशोक मंगवानी, भगवान दास बंसल, नितेश अग्रवाल, राकेश बंसल, जयप्रकाश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, भूषन कुमार, मयंक, राजेश अग्रवाल, गुलशन माकन, धीरज वर्मा, राजेश सिंघल, राजेंद्र सचदेवा, अखिल मोहन मित्तल, अतुल बंसल, अशोक लालवानी, संजय अरोरा, महावीर मंगल, ब्रहम चंद गोस्वामी उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments