धर्मांतरण की बढ़ती घटनाएं गंभीर समस्या, संयुक्त सभा में जताई गई चिंता

आगरा, 25 जुलाई। देश में तेजी से बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर गुरद्वारा शाहगंज क्षेत्र में शुक्रवार को सिख, सिंधी और पंजाबी समाज की संयुक्त सभा में एक स्वर में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे समाज की एक गंभीर समस्या बताया गया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा के लिए खतरा है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर कर रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए गुरद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के हैड ग्रंथी टीटू सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार, कंवलजीत सिंह, सिंधी समाज से श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, सिमरन उपाध्याय, रोहित कत्याल, राधे मल्होत्रा, बॉबी आनंद, हरपाल सिंह, ज्ञानी कुलविन्दर सिंह, परमात्मा सिंह आदि ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अपने बच्चों और युवाओं को अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ें, ताकि वे किसी भी प्रकार के भटकाव से बच सकें।
सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि धर्मांतरण के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी और इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments