दुःखद: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार सास, बहु और पोते की मौत, फिरोजाबाद से आगरा आते समय एत्मादपुर में हादसा

आगरा, 25 जुलाई। थाना एत्मादपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। यह भीषण हादसा हाईवे पर सतौली कट पर हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। मृतकों में सास, बहु और पौत्र शामिल हैं।
खबरों के अनुसार, फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट क्षेत्र की रहने वाली मुमताज अपने बेटे की पत्नी रुखसार और पोते-पोतियों के साथ राजस्थान के गंगापुर स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थीं। उन्होंने फिरोजाबाद से आगरा कैंट तक पहुंचने के लिए एक प्राइवेट ऑटो रिक्शा किराए पर लिया था। जैसे ही ऑटो रिक्शा सतौली कट के नजदीक पहुंचा, अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे में मुमताज, पुत्रवधु रुखसार और रुखसार के मासूम बेटे बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एत्मादपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि सतौली कट हादसों का ठिकाना बन चुका है। यहां पहले भी कई जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अब हादसे के जिम्मेदार अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments