आगरा में 43 ‘डार्क स्पॉट,’ पुलिस चला रही विशेष अभियान
आगरा, 10 जुलाई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर में ऐसे 43 ‘डार्क स्पॉट’ चिन्हित किए गए हैं, जहां अक्सर खुले में शराब पी जाती है और छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। इन सभी डार्क स्पॉट पर अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की फीड सीधे चौकी प्रभारियों और बीट सिपाहियों के मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू किया है। अब तक सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वाले लगभग पांच हजार से अधिक लोगों की चेकिंग की जा चुकी है।
नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर कोई व्यक्ति एक बार डार्क स्पॉट पर पकड़ा जाता है और दोबारा वहां पहुंचता है, तो ए आई कैमरे तुरंत पुलिस को अलर्ट कर देंगे। इससे ऐसे तत्वों को रोका जा सकेगा और तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
__________________
Post a Comment
0 Comments