ढूंढे जा रहे हैं रहमान उर्फ महेंद्र के संपर्क, धर्मांतरण गिरोह की एनआईए ने भी शुरू की जांच, दस दिन की रिमांड मिली
आगरा, 22 जुलाई। अवैध धर्मांतरण गिरोह के आतंकी कनेक्शन की भी आशंका को देखते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। एनआईए की टीम ने सोमवार की रात शहर में आकर कई घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की। इस बीच राजधानी दिल्ली से पकड़े गए मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में यहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी की दस दिन की रिमांड दे दी। पुलिस अब उससे पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ करेगी।
अब्दुल रहमान ही अवैध धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वह धर्मांतरण कराने वालों को रुपये देता था। उसके संपर्क कनाडा के सैय्यद दाऊद से भी होने की संभावना है। अब्दुल रहमान मूलरूप से फिरोजाबाद के रजावली रामगढ़ का रहने वाला है। उसका असली नाम महेंद्र पाल जादाैन है। उसने वर्ष 1990 में धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसके बाद दिल्ली में बस गया था। सोमवार को पुलिस उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर आगरा लेकर आई थी।
एनआईए भी धर्मांतरण गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है। सोमवार की रात को आगरा आने के बाद टीम ने आरोपियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। अब्दुल रहमान सहित अन्य के बैंक खातों और काॅल डिटेल को खंगाला जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि वह किन लोगों के संपर्क में था। अब्दुल रहमान धर्मांतरित युवतियों का निकाह कराने के लिए राजस्थान के काजी को बुलाता था। काजी के बारे में जानकारी के लिए एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया है।
गौरतलब है कि सदर क्षेत्र से लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने चार दिन पहले कोलकाता से बरामद किया गया था। इसके साथ ही दस अभियुक्तों को गिरफ्तार करते धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया था। पुलिस की गिरफ्त में आई गोवा निवासी एसबी कृष्णा उर्फ आयशा ने पूछताछ में बताया था कि दिल्ली के सलीमपुरी स्थित मुस्तफाबाद इलाके का अब्दुल रहमान धर्मांतरण के लिए फंडिंग करता है। इसके बाद पुलिस ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। उसने कई अहम जानकारियां दी। उसके घर से रोहतक (हरियाणा) की युवती को भी बरामद किया गया। उसे बंधक बनाकर रखा गया था।
रहमान के घर से धर्म परिवर्तन से संबंधित और अन्य पुस्तकें बरामद की गई थीं। इन पुस्तकों से आरोपी का कनेक्शन जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कलीम सिद्दीकी से होने की बात सामने आई है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments