आगरा पुलिस ने किया धर्मांतरण के बड़े गिरोह का खुलासा, छह राज्यों से दस आरोपी गिरफ्तार, विदेशों तक फैले हैं तार, सदर से लापता हुई दो किशोरियों की तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता

आगरा, 19 जुलाई। धर्मांतरण को लेकर देशभर में चर्चित हुए छांगुर बाबा प्रकरण के बाद आगरा पुलिस ने भी धर्मांतरण से जुड़े एक अन्य गिरोह का पर्दाफाश किया है। आगरा पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए छह राज्यों से दस आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली दो सगी नाबालिग बहनों के अपहरण और धर्मांतरण के मामले में दबोचा गया। धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के तार अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों तक फैले हुए हैं। इस गिरोह के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं।
उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों से पकड़े गए आरोपी इस प्रकार हैं- आयशा उर्फ एसबी कृष्णा - गोवा, अली हसन उर्फ शेखर राय - कोलकाता (पश्चिम बंगाल), ओसामा - कोलकाता, रहमान कुरैशी - आगरा, अब्बू तालिब - खालापार, मुजफ्फरनगर (यूपी), अबुर रहमान - देहरादून (उत्तराखंड), मोहम्मद अली - जयपुर (राजस्थान), जुनैद कुरैशी - जयपुर, मुस्तफा उर्फ मनोज - दिल्ली और मोहम्मद अली - जयपुर।
धर्मांतरण गिरोह से जुड़े सदस्य नाबालिग लड़कियों को साजिश का शिकार बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दस दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
खबरों के अनुसार, 24 मार्च, 2021 को आगरा के सदर क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें घर से गायब हो गई थीं। उनके पिता ने उसी दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि उधमपुर (जम्मू कश्मीर) की साईमा उर्फ खुशबू उनकी बेटियों को धर्मांतरण कराके शादी कराने के लिए बहला फुसला कर ले गई है। साईमा उनकी बड़ी बेटी के साथ डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में पढ़ती थी, तभी वह उसके संपर्क में आई थी। वर्ष 2021 में वह बड़ी बेटी को अपने साथ ले गई थी। रास्ते में लैंड स्लाइड हो गया था। पुलिस की सूचना पर परिवारीजन वहां पहुंचे और बेटी को ले आए थे। लौटने के बाद वह पूजा-पाठ का विरोध करती थी। इस्लाम की पैरवी करने लगी। बड़ी बहन ने छोटी बहन का भी ब्रेन वाश कर दिया। चार मई को पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तरमीम कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि लापता दोनों युवतियां कोलकाता में हैं और "द केरला स्टोरी" की तरह धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के चंगुल में फंस गई हैं। इस मामले में आगरा पुलिस को कई सुराग मिले। 
इसके बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार और एटीएस ने मिलकर कोलकाता से शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने एक युवती सहित आठ अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। 
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक पीड़िता की तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वह धर्मांतरण और कट्टरपंथ के बाद एके-47 के साथ नजर आ रही है। यह गिरोह छांगुर बाबा गिरोह से अलग है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास चल रहे हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments