पुलिस कमिश्नर ने बदल दिए कई थानों के प्रभारी, पांच को क्राइम ब्रांच में भेजा

आगरा, 09 जुलाई। पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों के प्रभारियों मे बदलाव किया गया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, थाना सैंया, बाह, खंदोली, कागरोल और किरावली में तैनात पांच थानाध्यक्षों– उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चंद, राकेश कुमार, समरेश सिंह, और केवल सिंह को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।
इसके अलावा भानु प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांस यमुना से थाना कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रमोद कुमार, निरीक्षक अपराध छत्ता को थाना छत्ता का ही प्रभारी निरीक्षक और रोहित कुमार, थाना अध्यक्ष लोहामंडी को थाना ट्रांस यमुना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। देवकरण सिंह को प्रभारी निरीक्षक, थाना मंटोला नियुक्त किया गया है।
सुनीता वर्मा, पूर्व प्रभारी एसओजी नगर जोन, अब थाना कमलानगर की थाना अध्यक्ष बनी हैं। नीरज कुमार, पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर थाना किरावली के थाना अध्यक्ष बने है। निशांमक त्यागी, थाना अध्यक्ष कमलानगर से स्थानांतरित होकर थाना सैंया के प्रमुख बने हैं। धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक बने हैं।
सत्यदेव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक मंटोला, अब बाह में जिम्मेदारी संभालेंगे और हंसराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक शमशाबाद की अब थाना खंदौली में तैनाती होगी। अभिषेक कुमार, चौकी प्रभारी एकता, थाना बसई अरेला के नए थानाध्यक्ष बने हैं। साथ ही सत्येंद्र पाल सिंह, निरीक्षक अपराध हरिपर्वत, थाना बासौनी के प्रभारी निरीक्षक बने हैं।
देवी प्रसाद तिवारी, प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद, शमशाबाद को संभालेंगे। अंकुर मलिक, प्रभारी सर्विलांस नगर जोन, थाना कागरौल के थानाध्यक्ष बने हैं। बृजेश कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक छत्ता, लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए।
इसरार अहमद, पुलिस लाइन से बने थाना फतेहाबाद के निरीक्षक अपराध, सुरेंद्र राव, पिनाहट से थाना हरिपर्वत अपराध निरीक्षक, राजेश कुमार, सैंया से पिनाहट अपराध निरीक्षक, निरंजन सिंह, ट्रांस यमुना से छत्ता में अपराध निरीक्षक, अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष बसई अरेला से सर्विलांस प्रभारी नगर जोन, सोनपाल सिंह, थानाध्यक्ष बासौनी से प्रभारी एसओजी नगर जोन बनाए गए हैं।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments