वाह रे, जल निगम ठेकेदार! घर के दरवाजे पर ही लगा दिया गिट्टियों का ढेर
आगरा, 09 जुलाई। जल निगम द्वारा गंगाजल परियोजना के नाम पर शहर में डाली जा रही पाइप लाइनों में नागरिकों को किस कदर परेशान किया जा रहा है, इसका एक उदाहरण आईएसबीटी के सामने स्थित निर्भय नगर कॉलोनी में देखा जा सकता है। यहां जल निगम के ठेकेदार ने गिट्टियों का ढेर लगाकर एक क्षेत्रीय निवासी के घर से निकलने का रास्ता ही बंद कर दिया है।
निर्भय नगर में गैलाना मार्ग पर रहने वाले दिनेश पुंढीर अपने घर का रास्ता बंद होने से परेशान हैं और विभागीय अधिकारियों को कॉल लगाते फिर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुंढीर का कहना है कि उनके घर के दरवाजे पर ठेकेदार ने गिट्टियों का ऊंचा ढेर लगा दिया गया है, जिससे वे कहीं आ-जा नहीं पा रहे हैं।
पुंढीर ने इसकी शिकायत वार्ड 38 के पार्षद विजय सिंह और उनके पुत्र से भी की लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवा परेशानी का हल नहीं निकला है। पुंढीर ने जल निगम के जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार को भी कॉल लगाई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
दिनेश पुंढीर ने बताया कि इससे एक दो दिन पूर्व भी ठेकेदार ने उनके घर के पड़ोस में लगे पौधों के ऊपर गिट्टी डलवा दी थी, जिससे पौधे टूटकर मर गए थे।
गंगा जल पाइप लाइन डाले जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत की शिकायतें तो पहले भी आती रही हैं। लेकिन घर के दरवाजे को गिट्टी डालकर रोक देने का शायद यह पहला मामला है।
______________________
Post a Comment
0 Comments