बात जुर्माने की थी तो फिर क्यों पीटा गया दुकानदार, नगर निगम टीम पर उठे सवाल, पुलिस चौकी में हंगामा
आगरा, 16 जुलाई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुधवार को नगर निगम की टीम और दुकानदारों में मारपीट हो गई। यह मामला शाहगंज थाना क्षेत्र की सराय ख्वाजा चौकी का है। आरोप है कि खेरिया मोड़ पर नगर निगम के फ़ूड एंड सेनेट्री इंस्पेक्टर (एफएसआई) प्रदीप गौतम और उनके साथियों ने एक दुकानदार और उसके भाई के साथ मारपीट की। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात प्लास्टिक ग्लास और पॉलीथिन की चेकिंग के दौरान जुर्माने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
एफएसआई प्रदीप गौतम अपनी टीम के साथ खेरिया मोड़ स्थित एक दुकान पर प्लास्टिक ग्लास और पॉलीथिन की चेकिंग करने पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान दुकानदार से जुर्माने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रदीप गौतम और उनके साथियों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से दुकानदार और उसके भाई को पीट दिया। मारपीट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
आरोप है कि जेसीबी मंगवाकर दुकान में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सराय ख्वाजा चौकी पर सैकड़ों स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। मारपीट की घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया। दुकानदारों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
______________
Post a Comment
0 Comments