मनोज बंसल गणपति किंग्स काउंटी रेजिडेंस वेलफेयर सोसाइटी के नए अध्यक्ष बने
आगरा, 21 जुलाई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज बंसल गणपति किंग्स काउंटी रेजिडेंस वेलफेयर सोसाइटी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। विगत दिवस हुए वार्षिक चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एसपी सिंह को 76 मतों से हराया। मनोज को 82 और एसपी सिंह को आठ मत मिले।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत जैन 80 मत पाकर विजयी रहे, उनके प्रतिद्वंद्वी निर्मल अग्रवाल को 10 मत मिले। महासचिव पद पर स्वामीनाथ तिवारी सर्वाधिक 87 मत के साथ विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी अंकुश मित्तल को 3 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर शैलेश जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंकुर मित्तल, नीरज अग्रवाल, अवधेश मित्तल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डी.के. शर्मा, राधे श्याम, राकेश अग्रवाल चुने गए। चुनाव समिति में कर्नल बाबूलाल, हेम कुमार जैन और राजीव अरोरा शामिल थे।
_____________
Post a Comment
0 Comments